(जितेंद्र पाठक, ग्वालियर)
ग्वालियर05दिसंबर2022।चंबल संभाग के खाकी वाले बडे साहब की धुंआधार बैटिंग इन दिनों जोरदार चर्चा का विषय बनी हुई है। साहब की बैटिंग का करिश्मा इस कदर चल रहा है कि एक बॉल पर छक्के की जगह कई बार ‘’अठ्ठा’’ भी लग रहा है। खास बात ये है कि बैटिंग करने के लिए साहब पहले पिच भी खुद ही तैयार करते है। हांलाकि साहब की बैटिंग की चर्चा अब दरबार-ए-भोपाल तक जा पहुंची है लेकिन भोपाल वाले भी अभी पवैलियन से ही मैच देख रहे है।
दरअसल बडे साहब से इन दिनों थ्रीस्टार (टीआई)खाकी वाले खौफ खाए हुए है क्योंकि जो साहब के लपेटे में आया है बिना अंटी ढीली किए जा नही पाया है बडे साहब ने D.E. के चक्रव्यूह की रचना कर रखी है इस चक्रव्यूह में कुछ खुद फंस रहे है और कुछ फंसाए जा रहे है अपने खबरी बता रहे है साहब के पीडितों में से एक टीआई साहब इंदौर में है चर्चा है कि मोटा माल देकर उनका पिंड छूटा है एक का डिमोशन हो चुका है और एक बेचारे तो साहब की मंशा के मुताबिक नही कर पाए तो बिना प्रमोशन ही रिटायर हो गए है।
DE के अंटे में फंसे धुरंधरों की भी दिक्क्त ये है कि चिटपिटी या मिर्ची बम हो तो साहब को लाकर दे दें, साहब बुलेट बम और स्काय शॉट से नीचे बात ही नही कर रहे है खबर ये भी है कि साहब के बाबू लोगों की कलाकारी की इसमें बराबर की भागीदारी है क्योंकि यही लोग साहब के हरिराम है।