थाना प्रभारी दिव्या तिवारी के नेतृत्व में कार्रवाई, आरोपियों से देशी कट्टा और बाइक जब्त
ग्वालियर7 अक्टूबर2025।माधौगंज थाना पुलिस ने सड़क पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो फरार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का देशी कट्टा, एक जिंदा राउंड, तीन खाली खोखे और हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पुलिस ने जब्त की है। पकड़े गए दोनों आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और उन पर पहले से भी प्रकरण दर्ज हैं।
थाना प्रभारी माधौगंज दिव्या तिवारी ने बताया कि घटना 4 अक्टूबर की दोपहर की है। गुढ़ा निवासी मिथुन सिंह गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका भतीजा अर्पित मोटरसाइकिल से लाइब्रेरी जा रहा था। तभी अचलेश्वर रेस्टोरेंट के पास खड़ी एक कार का सवार अचानक गेट खोल बैठा, जिससे बाइक टकरा गई। अर्पित ने गाड़ी सवार को सावधानी बरतने की बात कही तो उसने गाली-गलौज कर थप्पड़ मारा और भाग गया।
थोड़ी देर बाद दो युवक मोटरसाइकिल पर पहुंचे। बाइक सोनू धानुक चला रहा था और पीछे नंदू उर्फ विशाल रजक बैठा था। नंदू ने कट्टे से हवाई फायर किया और जब फरियादी ने उनका पीछा किया तो दूसरे फायर में गोली उसके बगल से निकल गई। दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
थाना प्रभारी दिव्या तिवारी के मुताबिक मुखबिर से मिली सूचना पर सोमवार शाम पुलिस ने गैस गोदाम क्षेत्र में दबिश दी। पुलिस को देखकर दोनों संदिग्ध भागने लगे, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम नंदू उर्फ विशाल रजक (19) और सोनू कस्तवार उर्फ सोनू धानुक (20) निवासी न्यू पायगा पहाड़िया, गुढ़ा बताए। दोनों ने झगड़े के बाद फायरिंग करने की बात कबूल की। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कट्टा, जिंदा राउंड, तीन खाली खोखे और मोटरसाइकिल जब्त की।

थाना प्रभारी दिव्या तिवारी की सराहनीय भूमिका
पकड़े गए दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं और इनके विरुद्ध पहले से कई मामले दर्ज हैं।
फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और सटीक कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक दिव्या तिवारी ने नेतृत्व करते हुए पुलिस टीम को सक्रिय रखा।
उनकी तत्परता और सटीक रणनीति से फरार आरोपी चंद दिनों में गिरफ्तार हो सके।
टीम की भूमिका:
उनि. रामेश्वर शर्मा, प्रआर. विद्याचरण शर्मा, प्रआर. राजेश सिंह सिकरवार, प्रआर. मिथलेश्वर सिंह, आर. योगेन्द्र सिंह तोमर (मुख्य भूमिका), आर. जितेन्द्र तुरेले, आर. संतोष सिंह, आर. मुकेश, आर. जयसिंह, आर. देवेश कुमार और साइबर सेल से उनि. रजनी रघुवंशी, आर. सोनू की सराहनीय भूमिका रही।