
ग्वालियर12अगस्त2023।केरल से आए मास्टर ऑफ सोशल वर्क विषय के यूथ ग्रुप के 26 छात्रों ने शहर के ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के विद्यालयों में विजिट कर छात्रों से मुलाकात की और अपने यहां की शिक्षा पद्धति को साझा किया। जिससे यहां के विद्यालय के छात्रों को केरल की शिक्षा पद्धति के बारे में जानकारी हो पाए और यहां की शिक्षा पद्धति और विद्यालयों के विकसित रूप को जानने का अवसर मिले।
चंबल के बीहड़ों की विजिट करने आए केरल के छात्रों के द्वारा दक्षिण विधानसभा के विद्यालयों की बेहतर शिक्षा और सुविधा के बारे में जानने की इच्छा प्रकट करते हुए विधायक श्री प्रवीण पाठक से उनके क्षेत्र के शासकीय विद्यालयों में विजिट करने की अनुमति मांगी , जिस पर दक्षिण विधानसभा विधायक श्री प्रवीण पाठक के द्वारा उन्हें आमंत्रित किया गया और विधानसभा के विद्यालयों में विजिट कराई गई।

विद्यालयों के इस विजिट कार्यक्रम में केरल से आए 26 छात्रों के द्वारा स्थानीय छात्रों से मिलकर केरल की शिक्षा पद्धति के अनुभव को छात्रों के बीच साझा किया गया और दक्षिण विधान सभा के स्कूलों की विकासशील स्थिति की प्रशंसा भी की।
केरल से आए छात्रों ने आज ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में स्थित शासकीय विद्यालयों शास. क. उ. मा. विद्यालय मामा का बाजार, सिकंदर कंपू, जे ए सिंध, गोरखी एवं पदमा राजे विद्यालय का भ्रमण किया। केरल से आए छात्रों ने विद्यालयों में छात्रों को केरल आने के लिए आमंत्रित भी किया गया और कहा कि आज ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के विद्यालयों में छात्रों के साथ अनुभव बहुत आनंदमयी रहा। छात्रों को केरल आने के लिए आमंत्रित भी किया गया जिस तरह उनके द्वारा ग्वालियर आकर विद्यालयों की विजिट कर जो अनुभव लिया गया , यहां के छात्र भी केरल आकर केरल की शिक्षा पद्धति और वहां के विद्यालयों की विजिट कर अनुभव करने जरूर आए। और यहां के छात्रों को आश्वासन भी देकर गए की केरल में उनके 26 घर हैं जहां वह कभी भी आ सकते हैं।
छात्रों ने अपनी विजिट के बारे में अनुभव साझा करते हुए बताया कि केरल से हमारा यूथ ग्रुप चंबल में जो आज के समय में शांति है उस पर शोध करने के लिए आए हुए थे । हमें ग्वालियर दक्षिण विधानसभा की बेहतर शिक्षा पद्धति और स्कूलों के बारे में जानकारी हुई और इस संबंध में ग्वालियर दक्षिण विधानसभा विधायक श्री प्रवीण पाठक से हमने उनके विधानसभा के स्कूलों में विजिट करने की अनुमति मांगी। जिस पर हमें आमंत्रित किया और स्कूलों की विजिट कराई गई।
स्कूलों के भ्रमण के बाद केरल से आए छात्रों ने विधायक श्री प्रवीण पाठक जी के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यालयों एवं विद्यालय एवं शिक्षा के प्रति उनके द्वारा किए गए योगदान की भी तारीफ की