
ग्वालियर में आबकारी विभाग ने डीडी मॉल में स्थित ब्लू लाउंज डिस्को थिक पर छापा मार अंग्रेजी शराब और बीयर जब्त की हैं। आबकारी विभाग के सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार उपाध्याय ने मीडिया को बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ब्लू लाउंज में अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही है। सूचना पर जब छापा मारा गया तो वहाँ बड़ी मात्रा में अलग अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब और बीयर मिली। इन लोगों ने लाइसेंस भी रिन्यू नहीं कराया था। बरामद शराब और बीयर की कीमत 45,000 रुपये हैं। एक युवक को पुलिस ने यहाँ से हिरासत मे लिया है।