
ग्वालियर20मार्च2025। सीमा सुरक्षा बल (BSF) अकादमी कमांडो स्कूल में आईजी (IG) पद पर कार्यरत गुना निवासी राजेश शर्मा का बुधवार रात निधन हो गया। उनका दो महीने पहले ही प्रमोशन हुआ था, इसके बाद वे ग्वालियर के टेकनपुर स्थित BSF कैंप में तैनात थे। उनकी सेवानिवृत्ति में मात्र दो वर्ष शेष थे। उनके निधन की खबर से पूरे विभाग में शोक की लहर है।
बताया जा रहा है कि देर रात उन्हें दिल का दौरा पड़ा। परिजन तत्काल उन्हें अकादमी के अस्पताल ले गए, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आईजी राजेश शर्मा की प्रारंभिक शिक्षा गुना के आर्य समाज मंदिर स्कूल में हुई। उन्होंने शासकीय पीजी कॉलेज से बीकॉम और एलएलबी की पढ़ाई पूरी की। वर्ष 1987 में उनका चयन BSF में असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में हुआ। एक वर्ष की ट्रेनिंग के बाद 1988 में उनकी पहली पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में हुई, जहां उन्हें भारत-पाकिस्तान सीमा पर पोस्टिंग मिली
राजेश शर्मा ने अपने करियर के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। उन्होंने दिल्ली स्थित स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) में सेवाएं दीं और मध्यप्रदेश राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (SDERF) में भी योगदान दिया। 27 जनवरी को उन्हें प्रमोशन मिला था और उस समय वे BSF के गुजरात फ्रंटियर में पदस्थ थे। आईजी रैंक मिलने के बाद उनकी नई नियुक्ति ग्वालियर के टेकनपुर BSF कैंप में की गई थी, जहां उन्होंने हाल ही में पदभार ग्रहण किया था।
राजेश शर्मा के निधन की खबर सुनते ही उनके सहकर्मियों और अधीनस्थ अधिकारियों ने गहरा दुख व्यक्त किया। उनके योगदान और नेतृत्व की सराहना करते हुए अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने अपने कर्तव्यों को हमेशा निष्ठा और समर्पण के साथ निभाया