मंगल नर्सिंग होम में लायंस क्लब क्लासिक का निशुल्क शिविर रविवार 24 अप्रैल 2022 को
ग्वालियर। बच्चों की हृदय संबंधी बीमारियां अब लाइलाज नहीं हैं यदि समय पर इनका उपचार कर दिया जाये तो ऐसे बच्चे भी अब सामान्य जीवन जी सकते हैं। बच्चों की हृदय संबंधी बीमारियां गर्भावस्था के समय मां का खान पान सही न होने, मां की बीमारी, इनफेक्शन ,उच्च रक्त चाप होना , थायराइड , प्री मैच्योर डिलीवरी आदि से भी हो सकती है। उक्त जानकारी प्रसिद्ध बाल हृदय रोग विशेषज्ञ एवं पारस हॉस्पीटल के डॉ. दीपक ठाकुर ने दी।
डॉ. ठाकुर ने आज ग्वालियर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि बच्चों की हृदय संबंधी बीमारियां अब बढने लगी है, ऐसी बात नहीं हैं । लेकिन अब सिर्फ चिकित्सों की बेहतर शिक्षा व अन्य ज्ञान , आधुनिक उपकरण व अन्य संसाधनों से इन बीमारियों की पहचान होने लगी है समय पर उपचार भी होने लगा है।
डॉ. ठाकुर ने बताया कि बाल हृदय संबंधी बीमारियों की पहचान दिल में छेद बच्चे के पैदा होने के बाद शरीर का नीला पडना, दिल की गति तेज होना, हार्ट कमजोर होना आदि प्रमुख हैं। लेकिन अब यह बीमारियां लाइलाज नहीं हैं और ९० से ९५ प्रतिशत तक दिल की बीमारियों से जूझ रहे बच्चों को दिल में छेद की सर्जरी करने, दवाई देने , एंजियोप्लास्ट से भी ठीक किया जाने लगा है, और अब इनका उपचार मात्र २.५० से तीन लाख रूपये में विशेषज्ञों द्वारा संभव है। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के बच्चों को ऐसे मामलों में पारस हॉस्पीटल व मेरे से जुडे एनजीओ भी मदद कर रहे हैं। वहीं आयुष्मान कार्ड से भी इलाज किये जा रहे हैं।
डॉ. ठाकुर ने बताया कि वह अभी तक ५० से ६० बच्चों का इलाज ग्वालियर में और देशभर में लगभग ५०० बच्चों का इलाज कर चुके हैं। ग्वालियर से उनका स्वयं लगाव है इसीलिये वह प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को मंगल नर्सिंग होम में इलाज करने आते हैं। डॉ. ठाकुर व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक मंगल ने बताया कि बाल हृदय संबंधी बीमारियों के उपचार से ऐसी बीमारियों में अब १० में से ९ बच्चे पूर्णत: स्वस्थ हो रहे हैं।
डॉ. ठाकुर, डॉ. दीपक मंगल व लायंस क्लब के नीरज मंगल ने बताया कि बाल हृदय उपचार संबंधी निशुल्क शिविर लायंस क्लब ग्वालियर क्लासिक के सहयोग से लगाया जा रहा है। शिविर २४ अप्रैल रविवार को प्रात: १० बजे से सायं ५ बजे तक मंगल नर्सिंग होम एवं रिसर्च सेंटर रविनगर पार्क के पास लगेगा। नीरज मंगल ने बताया कि निशुल्क शिविर के लिये अरक्यपाल घोष , डॉ. शैलेन्द्र सिंह से संपर्क किया जा सकता है।
वहीं लायंस क्लब की रीना गांधी, रीमा मंगल अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, मानसेवी सचिव रश्मि शेडंगे, कोषाध्यक्ष एएम अग्रवाल, ललित गांधी, नितिन अग्रवाल भी इस मौके पर उपस्थित थे।