7 दिन में नहीं बनी सड़क, तो कांग्रेस विधायक देंगे कीचड़ भरी सड़क पर धरना

ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने आज खस्ता हाल सड़क पर डामरीकरण  कराए जाने की मांग को लेकर निगमायुक्त किशोर कन्याल को ज्ञापन सौंपा।  डॉ. सिकरवार ने कहा कि अगर सात दिन में सड़क का निर्माण नहीं कराया गया तो कीचड़ भरी सड़क और निगम मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा।

ज्ञापन में कहा गया है कि अभिनंदन वाटिका से यशोदा वाटिका तक की सड़क अत्यंत खस्ता हालत की स्थिति में है, पूरी सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है। आम लोगों का सड़क पर निकलना मुश्किल हो रहा है। सड़क पर पानी भर जाने से आवागमन में परेशानी के साथ आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं, कभी भी गंभीर घटना घटित हो सकती है।

मेरे द्वारा सड़क का निर्माण शीघ्र करवाए जाने का बार-बार आश्वासन दिए जाने के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं होने पर स्थानीय निवासीगण काफी आक्रोशित हैं।

     आपसे अनुरोध है कि अभिनंदन वाटिका से अशोक वाटिका तक सड़क पर डामरीकरण  का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाए।

सड़क निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ ना होने पर मेरे द्वारा स्थानीय निवासियों के साथ आपके निवास, कार्यालय ओर सड़क पर धरने पर बैठने को मजबूर होना पड़ेगा। यदि कोई अप्रिय  स्थिति निर्मित होती है, तो उसकी संपूर्ण जवाबदारी आपकी होगी ।

आयुक्त को ज्ञापन सोंपते समय सर्वश्री सुरेन्द्र यादव, अबधेष कौरव, गौरव तिवारी, प्रमोद जैन, महेन्द्र शुक्ला आदि कार्यकर्तागण मौजूद रहै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *