मेला को बख्शें, भारत मंडपम बनाना ही है तो साडा से उपयुक्त जगह दूसरी नहीं-ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ

ग्वालियर, 10 मई। श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ ने ग्वालियर मेला मैदान की जमीन पर भारत मंडपम जैसा इन्वेस्टमेंट और ट्रेड फेसिलेशन कन्वेंशन सेंटर बनाने के स्थानीय सांसद के प्रस्ताव का आज असहमति जाहिर करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पीयूष गोयल और प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर कहा है कि सिंधिया परिवार की महान विरासत को सहेजकर रखने वाले ग्वालियर व्यापार मेला परिसर के वर्तमान स्वरूप में कतई छेड़छाड़ न की जाए। ग्वालियर मेला की भूमि सिर्फ यहां अंचल और देशभर से आने वाले व्यापारियों, दुकानदारों एवं सैलानियों के उपयोग के लिए है। ग्वालियर मेला में अधिकांशत: छोटे, मझौले दुकानदार आतेहैं। बड़े उद्योगपतियों की इन्वेस्टमेंट और ट्रेड फेसिलिटी के लिए ग्वालियर मेला का वर्तमान स्वरूप परिवर्तित नहीं किया जा सकता है।

ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया, संयोजक उमेश उप्पल सचिव महेश मुदगल, संयुक्त अध्यक्ष अनिल पुनियानी कर अध्यक्ष अनुज गुर्जर सा संयुक्त अध्यक्ष कलली पंडित ने पत्र में अपनी नाराजगी का इजहार करते हुए कहा कि स्थानीय सांसद को ग्वालियर मेला से जुड़ी कोई कार्ययोजना बनाने एवं इसके लिए केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री से मिलने से पूर्व ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ को संज्ञान में लेकर समस्त जानकारी साझा करती चाहिए थी। ग्वालियर मेला के व्यापारियों को हाशिए पर रखकर मेला परिसर की बहुमूल्य भूमि के उपयोग से संबंधित कोई स्कीम नहीं बनाई जा सकती।

ग्वालियर मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया ने कहा कि यदि ग्वालियर में दिल्लीकी तरह भारत मंडपम जैसा इन्वेस्टमेंट और ट्रेड फेसिलेशन कन्वेंशन सेंटर बनाना ही है तो इसके लिए ग्वालियर के पश्चिमी छोर पर स्थित काउंटर मैग्नेट सिटी साडा से अधिक उपयुक्त दीगर जगह दूसरी नहीं हो सकती। साडा क्षेत्र में इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेड फैसिलिटेशन कन्वेंशन सेंटर बनाने से नए बन रहे ग्वालियर का तेजी से विकास होगा और अब तक रिहायश के लिए तरस रही साडा सिटी की रौनक बढ़ेगी।

मेला व्यापारी संघ ने उन व्यापारी संगठनों पर भी निशाना साधा है जो ग्वालियर मेला में इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेड फैसिलिटेशन कन्वेंशन सेंटर बनाने के सांसद के निराशाजनक प्रस्ताव को समर्थन दे रहे हैं। ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने ऐलान किया कि जरूरी पड़ने पर वे दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्रीगण श्रीमंत सिंधिया एवं पीयूष गोयल को वस्तुस्थिति से अवगत कराएंगे। भोपाल जाकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भी वस्तुस्थिति से अवगत कराकर ग्वालियर मेला की भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित करने का पुरजोर आग्रह किया जाएगा। साथ ही मेला में स्थित एकस्पोर्ट फेसीलेशन सेंटर को और उन्नत किया जाए, अत्याधुनिक बनाया जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *