
ग्वालियर04नवंबर2022। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर अपने बयान की वजह से चर्चा में है ग्वालियर में कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से कहा कि ‘’अगर शिवराज जल्दबाजी नही करते, तो मध्यप्रदेश में भाजपा की ही सरकार होती’’ । हांलाकि जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि किस तरह की जल्दबाजी…तो उन्होने बात को संभालते हुए कहा कि शिवराज जी ने इस्तीफा देने में जल्दबाजी कर दी। अब कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान के कई सियासी कयास लगाए जा रहे है इस दौरान विजयवर्गीय ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी तंज कसा।
शुक्रवार को पूर्व मंत्री रूस्तम सिंह की नातिन की शादी में शामिल होने के लिए बानमौर जाने से पहले ग्वालियर में कैलाश विजयवर्गीय मीडिया से चर्चा कर रहे थे। उन्होने कहा कांग्रेस के लिए हिमाचल और गुजरात दोनों जगहों पर चुनावों में बडी दिक्कत है। उन्होने राहुल गांधी की भारत जोडों यात्रा पर भी तंज कसते हुए कि राहुल या उनकी भारत जोडों यात्रा से कांग्रेस का कुछ होने वाला नही है वैसे भी राहुल गांधी को लोग सीरियसली नही लेते।
जब कैलाश विजयवर्गीय से सवाल किया गया कि विंध्य और चंबल में तो कांग्रेस की स्थिति मजबूत मानी जा रही है तो उन्होने कहा सरकार हमारी ही बनेगी, 2018 में भी हमें वोट ज्यादा मिले थे शिवराज जल्दबाजी नही करते तो सरकार हमारी ही बनती। बाद में उन्होने ये भी जोडा कि शिवराज ने इस्तीफा देने में जल्दबाजी की।
ऐसा पहली बार नही है जब कैलाश विजयवर्गीय ने सुर्खियां बटोरने वाले बयान दिए हो, इससे पहले वो कह चुके है कि सीएम शिवराज को अपने मंत्री विधायकों से ज्यादा भरोसा अधिकारियों पर है उनके और भी कई बयान पार्टीलाइन से अलग आते रहे है।