
ग्वालियर ब्रांच और सेंट्रल इंडिया रीजनल कॉउन्सिल द्वारा संयुक्त कार्यक्रम-
ग्वालियर19दिसंबर2023। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ग्वालियर ब्रांच द्वारा आई सी ए आई भवन,सिटी सेंटर पर सेमिनार का आयोजन किया गया।
ब्रांच के सचिव सीए पंकज शर्मा ने जानकारी दी कि सेमिनार का मुख्य विषय बैंको के स्टॉक ऑडिट,रेवेन्यू ऑडिट और कनकरेन्ट ऑडिट के मुख्य पहलूओं से संबंधित था।
सेमिनार में मुख्य वक्ता सीए अरुण डागा रहे।
सीए अरुण डागा ने बताया कि स्टॉक ऑडिट में बीमा कवर होना जरूरी है।साथ ही साथ स्टॉक को रखने वाली जगह गोडाउन इत्यादि की सही लोकेशन दर्ज होनी चाहिए जिसकी जांच ऑडिटर को करना चाहिए।
ऑडिट करते समय स्टॉक का वर्गीकरण पर ध्यान देना चाहिए कि स्टॉक की प्रवृत्ति नाशवान है या विंटेज स्टॉक है जो कि समय के साथ तकनीकी में परिवर्तन से उसकी वैल्यू कम हो जाती है।
स्टॉक स्टेटमेंट में स्टॉक की मात्रा,दर और स्टॉक की राशि सही से दिखाई गई होनी चाहिए इसकी जांच ऑडिटर को करनी चाहिए।
इस मौके पर ग्वालियर ब्रांच के अध्यक्ष सीए सचिन गुप्ता,सचिव सीए पंकज शर्मा,कोषाध्यक्ष सीए राहुल मित्तल, एग्जीक्यूटिव मेंबर सीए समर्थ दोनेरिया सहित सीए हेतम सिंह,सीए सतीश गुप्ता,सीए सुमित निगम इत्यादि सदस्य मौजूद रहे।