डीप फेक वीडियो डिटेक्शन पर जागरूकता सत्र आयोजित किया ICAI ने

ग्वालियर12अगस्त205।ग्वालियर ब्रांच ऑफ सीआईआरसी ऑफ आईसीएआई द्वारा 12 अगस्त 2025, मंगलवार को “डीप फेक वीडियो डिटेक्शन” विषय पर एक विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन ब्रांच प्रांगण में किया गया। इस सत्र में मुख्य वक्ता अमिटी यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राजीव गोयल रहे, जिन्होंने तेजी से बढ़ते डिजिटल युग में डीप फेक तकनीक के खतरे और उससे बचाव के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी।

डॉ. गोयल ने बताया कि डीप फेक एक ऐसी तकनीक है जिसमें ऑडियो एवं वीडियो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग का उपयोग कर बदला जा सकता है, जिससे असली और नकली कंटेंट में फर्क करना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने डीप फेक के निर्माण, रोकथाम और पहचान (Detection) से जुड़ी तकनीकी प्रक्रियाओं तथा एल्गोरिद्म के बारे में विस्तार से बताया।

ब्रांच के चेयरमैन सीए मयूर गर्ग ने कहा कि इस तरह के सत्र प्रोफेशनल्स और छात्रों को डिजिटल फ्रॉड से सचेत करने में अहम भूमिका निभाते हैं।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सदस्य और छात्र उपस्थित रहे। अंत में ब्रांच कोषाध्यक्ष सीए विवेक जैन ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया वहीं वरिष्ठ सदस्य सीए अशोक विजयवर्गीय,सीए सुमित निगम,सीए गगन जैन,सीए निधि अग्रवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *