ग्वालियर 03 अक्टूबर 2025/ भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2018 बैच के अधिकारी सोजान सिंह रावत ने शुक्रवार को जिला पंचायत ग्वालियर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया। श्री रावत ने अचलेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने के बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी का कार्यभार संभाला । उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिला पंचायत के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया और सरकार की मंशा के अनुरूप ग्रामीण विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने के निर्देश दिए।
IAS रावत ने ग्वालियर जिला पंचायत CEO का कार्यभार संभाला
