ग्वालियर14दिसंबर2022। ग्वालियर के डीडवाना ओली में एक घर के बाहर से एक्टिवा चुराते चोर रंगे हाथों पकडे जाने से बाल बाल बच गए, हांलाकि उनकी ये हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई, दरअसल जिस वक्त चोर गाडी चुरा रहे थे उसी वक्त सीसीटीवी में गाडी मालिक ने चोरों की हरकत देख ली, वो जैसे ही घर से भागकर बाहर आया, वैसे ही चोर भी गाडी छोडकर भागे। दोनों ही चोर बाईक पर सवार होकर चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे। कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।