ग्वालियर27मार्च2024।जेसीआई ग्वालियर प्रेरणा संस्था द्वारा होली मिलन का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में *जेसीआई सीनेटर अजीत गुप्ता,आई पीपी जे एफ एम वंशिका रजवाड़े मेम संस्था की संरक्षक जेएफडी शीतल गर्ग उपस्थित रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंकिता माहेश्वरी द्वारा की गई |कार्यक्रम का वेलकम गुजिया और गुलाल से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एक शानदार अनोखे अंदाज में म्यूजिक से हुई।
कार्यक्रम की संयोजिका जेसी शिल्पा अग्रवाल और जेसी प्रियंका सिंघल रही। सदस्यों द्वारा न्यू गेम खेले गए
व्यंजन प्रातियोगिता में प्रतिभागी ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम में राधा कृष्ण का नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। सभी सदस्यों द्वारा डांस और फूलों की होली खिलाकर समा बांधा गया। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं कि घोषणा कि गयी साथ ही गिफ्ट भी दिए गए हाउसी में जेसी पूर्वी मंगल, जेसी पल्लवी अग्रवाल जेसी सोनी अग्रवाल , थाली सजाओ प्रतियोगिता मे जेसी सुनीता गोयल को प्रथम और जेसी रामा अग्रवाल,जेसी दीपा जैन,जेसी ऋतू अग्रवाल को भी पुरुस्कृत किया गया,गेम मे जेसी रानी गोयल कर जेसी शिखा शर्मा को प्राइज मिला,सरप्राइज मे जेसी सोनी अग्रवाल विजयता रही।