ग्वालियर28जुलाई2025। स्थानीय दर्पण मिनी स्टेडियम पर चल रहे ग्रीष्मकालीन हॉकी प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह सोमवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व बीज विकास निगम अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त महेंद्र सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समारोह की शुरुआत अतिथियों के स्वागत से हुई। अतिथियों का स्वागत अविनाश भटनागर, संगीता दीक्षित, विवेक पिसाल, वंश श्रीवास्तव, नरेश डंगरौलिया और अमन बाल्मिक ने पुष्पगुच्छ व माल्यार्पण कर किया।
मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह यादव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि दर्पण मिनी स्टेडियम ने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी देश को दिए हैं। यहां से कई खिलाड़ियों को विक्रम अवार्ड और एकलव्य अवार्ड भी प्राप्त हो चुका है, जो इस स्टेडियम की गौरवशाली परंपरा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि नवोदित खिलाड़ी इस परंपरा को और आगे बढ़ाएं तथा न सिर्फ ग्वालियर बल्कि पूरे देश का नाम रोशन करें।
कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों को खेल किट वितरित की गई, जिससे युवा खिलाड़ियों के चेहरों पर खुशी झलक उठी। खेल किट पाकर खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ और उन्होंने भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन का संकल्प लिया।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम टमोटिया, बच्चन सिंह यादव और आशु श्रीवास सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन अविनाश भटनागर ने किया।