जावेद हबीब के फ्रेंचायजी सैलून पर हंगामा-तोडफोड, हिंदू सेना ने बंद कराया सैलून

ग्वालियर। हेयर स्टायलिस्ट जावेद हबीब के एक महिला के सिर पर थूकने का वीडियो वायरल होने के बाद जावेद हबीब के खिलाफ तमाम संगठन उठ विरोध कर रहे है। इसी कडी में ग्वालियर में अचलेश्वर मार्ग स्थित जावेद हबीब के फ्रेंचायजी सैलून पर हिंदू सेना ने हंगामा कर दिया। हिंदू सेना ने न केवल तोफोड की बल्कि सैलून भी बंद करा दिया।

हेयर स्टायल से जुडे सेमिनार में जावेद हबीब ने एक महिला के हेयर कट के दौरान उसके सिर पर थूक दिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद उसका विरोध होना भी शुरू हो गया। ग्वालियर में हिंदू सेना ने विरोध की शुरूआत की। हिंदू सेना के कार्यकर्ता शनिवार को अचलेश्वर मार्ग पर संचालित जावेद हबीब के फ्रेंचायजी सैलून पर पहुंच गए। और वहां जावेद हबीब के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, और सैलून के बाहर लगा डिस्प्ले बोर्ड भी तोड दिया। हांलाकि इस बोर्ड को सैलून संचालिका ने पहले ही कवर कर रखा था।

इसके बाद हिंदू सेना के कार्यकर्ता सैलून के अंदर पहुंचे, और वहां भी नारेबाजी की। सैलून का संचालन करने वाली मानसी उदवानी का कहना है कि वो खुद भी जावेद हबीब की इस हरकत का विरोध करती है और महिला होने के नाते उन्हे काफी खराब महसूस  हो रहा है। इसलिए उन्होने जावेद हबीब की फ्रेंचायजी वापस करने के लिए कंपनी का मेल भी कर दिया है, फ्रेंचायजी में उनका लाखों रूपया फंसा हुआ है ऐसे में एकाएक सैलून कैसे बंद कर सकते है जबकि हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं को ये बात बताने के बाद भी उन्होने न केवल सैलून के कस्टमरों के साथ बदसलूकी की, बल्कि उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया है।

मानसी उद्द्वानी,सैलून संचालिका

हिंदू सेना ने फिलहाल सैलून बंद करवा दिया है। उनका कहना है कि ग्वालियर में जहां कही भी जावेद हबीब के सैलून चलते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ यही रवैया अपनाया जाएगा। वहीं जावेद हबीब के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के लिए वो थाने में भी शिकायत दर्ज करा रहे है।

संजय अग्रवाल,हिन्दू सेना प्रमुख

उधर फ्रेंचायजी सैलून संचालिका ने भी हिंदू सेना के खिलाफ पुलिस कार्यवाही की बात कही है। उनका कहना है कि जावेद हबीब ने जो किया, वो गलत है लेकिन हिंदू सेना के द्वारा विरोध प्रदर्शन के नाम पर की गई बतमीजी भी सरासर गलत है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *