हेल्थी स्ट्राइकर्स और टैक्स टाइटंस ने सीए बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट में मारी बाजी

ग्वालियर28अप्रैल2025। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ग्वालियर ब्रांच द्वारा 26 अप्रैल को शिवपुरी लिंक रोड स्थित टर्फ ग्राउंड पर आयोजित सीए बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट में हेल्थी स्ट्राइकर्स ने पुरुष वर्ग और टैक्स टाइटंस ने महिला वर्ग में विजेता बनकर अपना परचम लहराया। टूर्नामेंट में कुल 6 टीमों ने भाग लिया, जिनमें से 4 पुरुष और 2 महिला सदस्यों की टीमें थीं। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ सीए अजय अडावतिया के करकमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन ग्वालियर ब्रांच के सचिव सीए गगन जैन ने प्रभावी ढंग से किया। टूर्नामेंट के समन्वयक के रूप में सीए विकुल भदौरिया और सीए दीपक जैन ने उत्कृष्ट भूमिका निभाई।ब्रांच के अध्यक्ष सीए मयूर गर्ग ने इस मौके भी सभी को बधाइयाँ प्रेषित की।

टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में हेल्थी स्ट्राइकर्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए स्मार्ट वॉरियर्स के खिलाफ 8 ओवर में 4 विकेट पर 89 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में स्मार्ट वॉरियर्स की टीम महज 28 रनों पर सिमट गई और फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई। दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स ने ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 78 रन बनाकर चुनौती पेश की, जिसका पीछा करते हुए ग्लैडिएटर्स 55 रन पर ही सिमट गई।

रात को दूधिया रोशनी में खेले गए पुरुष वर्ग के फाइनल में हेल्थी स्ट्राइकर्स और रॉयल चैलेंजर्स आमने-सामने रहे। हेल्थी स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 85 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स निर्धारित 8 ओवरों में 5 विकेट खोकर केवल 67 रन ही बना सकी, और हेल्थी स्ट्राइकर्स ने 17 रनों से मुकाबला जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। जीत के अवसर पर टीम के कप्तान सीए शिवम अग्रवाल ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और विजेता ट्रॉफी प्राप्त की।

महिला वर्ग में ऑडिट एवेंजर्स और टैक्स टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में ऑडिट एवेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 36 रनों का लक्ष्य दिया। टैक्स टाइटंस की खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए महज 5वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और महिला वर्ग का खिताब अपने नाम किया। टीम की कप्तान सीए नीतू गुप्ता ने महिला सदस्यों के क्रिकेट में उत्साही भागीदारी पर आभार जताया और सभी को बधाई दी।

इस प्रतियोगिता में हेल्थी स्ट्राइकर्स टीम से सीए शिवम अग्रवाल (कप्तान), सीए दीपक जैन, सीए राहुल जैन, सीए विकुल भदौरिया, सीए राहुल गुप्ता, सीए पंकज शर्मा, सीए सुमित निगम एवं सीए विपिन जैन ने शानदार योगदान दिया। वहीं टैक्स टाइटंस टीम की ओर से सीए नीतू गुप्ता (कप्तान), सीए गरिमा महेश्वरी, सीए ऋचा मंडेलिया, सीए श्रुति सोमानी, सीए मनाली भदौरिया, सीए हीना बत्रा, सीए मिताली अग्रवाल और सीए श्रुति गंजिवाला ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता के दौरान उत्कृष्ट व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिए विशेष पुरस्कार भी प्रदान किए गए। पुरुष वर्ग में सीए वैभव जैन को बेस्ट बॉलर ऑफ द सीरीज, सीए चैतन्य अग्रवाल को बेस्ट बैट्समैन ऑफ द सीरीज और मैन ऑफ द फाइनल मैच घोषित किया गया। वहीं मैन ऑफ द सीरीज और बेस्ट फील्डर ऑफ द सीरीज का खिताब सीए राहुल गुप्ता के नाम रहा। महिला वर्ग में सीए नीतू व्यास को बेस्ट बॉलर, सीए गरिमा महेश्वरी को बेस्ट बैट्समैन और मैन ऑफ द फाइनल मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।

ग्वालियर ब्रांच के सचिव सीए गगन जैन ने कहा कि “खेल प्रतियोगिताएं न केवल स्वास्थ्य के लिए उपयोगी हैं, बल्कि प्रोफेशनल्स के बीच टीम भावना और सहयोग की भावना को भी मजबूती प्रदान करती हैं।”
वहीं सिकासा ग्वालियर ब्रांच के अध्यक्ष सीए पंकज शर्मा ने कहा कि “सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल भावना का परिचय दिया और प्रतियोगिता को यादगार बना दिया।”
इस अवसर पर ग्वालियर ब्रांच पदाधिकारी उपाध्यक्षा सीए निधि अग्रवाल,सचिव सीए गगन जैन,कोषाध्यक्ष सीए विवेक कुमार जैन एवं सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए पंकज शर्मा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *