हजीरा सब्जीमंडी जमींदोज, सुनील गिरफ्तार, सीएम का जलता पुतला बुझाते एसआई झुलसा

ग्वालियर। ग्वालियर में उपनगर हजीरा स्थित ७० वर्ष पुरानी सब्जी मंडी को जमींदोज करने को लेकर आज कांग्रेस ने जहां अपना आंदोलन तेज कर दिया। वहीं कांग्रेस द्वारा दोपहर में मुख्यमंत्री का पुतला जलाते समय पुलिस का एक एसआई झुलस गया जिसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस द्वारा कांग्रेस के आंदोलनकारियों के विरूद्ध एसआई द्वारा दिये जा गये बयानों पर मामला दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उपनगर हजीरा स्थित ७० वर्ष पुरानी सब्जी मंडी को राज्य के एक मंत्री के कथित रूप से एक मॉल की पार्किंग को लेकर हटाये जाने पर कांग्रेस ने सब्जी मंडी को लेकर एक आंदोलन पिछले कई दिनों से चला रखा था। उधर जिला प्रशासन ने पुलिस की मदद से सब्जी मंडी कारोबारियों को तो किसी तरह से पास ही में इंटक मैदान में शिफ्ट करा दिया , लेकिन कांग्रेस के आंदोलन तथा मंडी को तोडने से पहले आज प्रदेश महामंत्री सुनील शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। इसी का विरोध कांग्रेस ने पहले गांधी प्रतिमा पर धरना देकर किया वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाने का कांग्रेस जनों ने प्रयास किया। इसी बीच पुतले को छीनने के प्रयास में आग से पडाव थाने का एसआई दीपक गौतम झुलस गये उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी , सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एसआई को देखने अस्पताल पहुंचे और उनका हाल चाल जाना। वहीं प्रशासन ने एक डिप्टी कलेक्टर के समक्ष बयान कराये और उनके बयानों के आधार पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों खासकर एनएसयूआई के पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
ज्ञातव्य है कि करीब २० दिनों से हजीरा मंडी राजनीति का अखाडा बनी हुई है। अब मंडी के जमीदोज होने पर वहां पार्किंग और कोचिंग सेंटर , डे केयर सेंटर मूर्त रूप लेंगे। वहीं ७० वर्ष पुरानी हजीरा सब्जी मंडी को इंटक मैदान में १२ जनवरी को स्थानांन्तरित किया गया था। सब्जी का व्यापार करने वाले तभी से इस बात का विरोध कर रहे हैं। और इसे प्रशासन की हठधर्मिता बता रहे हैं। दुकानदार और कांग्रेस ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अािद से मिलकर ज्ञापन दिये लेकिन प्रशासन सब्जी कारोबारियों को हटाने पर अडिग था। उधर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सुनील शर्मा जो मंत्री प्रद्युम्र सिंह तोमर के कटटर विरोधी हैं ने सब्जी मंडी वालों का साथ दिया। आज जमीदोज करने से पहले सुनील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । उसके बाद कांग्रेस उनके सपोर्ट में आ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *