ग्वालियर03जुलाई2024। हर सफर में मोड़ आते हैं – कुछ आसान, कुछ चुनौतीपूर्ण। आज हर्षिता सिक्योरिटी एंड इन्वेस्टमेंट प्रा. लि. आपको एक महत्वपूर्ण बदलाव की सूचना देना चाहता है
हम और हमारे ब्रोकर ICICI SECURITIES ने पूरे भारत में अपने ब्रोकिंग चैनल को 31JULY 2025 तक बंद करने का निर्णय लिया है।
यह एक नया अध्याय है, और हम इसे सकारात्मक सोच और नए अवसरों की आशा के साथ देख रहें है ।
हमारे लिए सबसे बड़ी ताकत आप जैसे विश्वासपात्र और समझदार साथी हैं, जिन्होंने हर कदम पर हमारा साथ दिया। हमने आपकी सुविधाओं के लिए AXIS SECURITIES LIMITED ,JM FINANCIAL एवं PRUDENT CORPORATE फंड बाजार जैसी उत्कृष्ट संस्थाओं के साथ में सेवाओं के लिए करार किया है।
यह बदलाव केवल एक प्लेटफॉर्म का है, हमारी सेवा, समर्पण और संबंध पहले की तरह अटूट हैं।
हम आपको आमंत्रित करते है – आइए, इस नए सफर में भी साथ चलें। साथ मिलकर हम और भी ऊंचाइयों को छू सकते हैं। आपकी उम्मीदों पर खरा उतरना और आपके वित्तीय लक्ष्यों की दिशा में सशक्त कदम बढ़ाना ही हमारा संकल्प है।
आपका साथ, हमारा आत्मविश्वास।
हर्षिता सिक्योरिटी एंड इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड डफरिन सराय पड़ाव ग्वालियर
फ़ोन 07514013425
मोबाइल 7049571000
प्रशांत चतुर्वेदी 9301100345
सचिन गोठनकर 9893432408
मनीष चतुर्वेदी 9826267847