ग्वालियर 1 मई 2022।ग्वालियर के खेल एवं युवा कल्याण विभाग दर्पण फीडर सेंटर के रितेंद्र प्रताप सिंह एवं कृष्णा यादव का चयन सब जूनियर राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता जो कि 5 मई से 15 मई तक गोवा में खेली जाएगी हेतु मध्य प्रदेश टीम में किया गया है उक्त आशय की जानकारी दर्पण फीडर सेंटर के हॉकी प्रशिक्षक अविनाश भटनागर एन आई एस एवं संगीता दिक्षित ने दी, दोनों खिलाड़ियों के चयन पर जिला खेल अधिकारी जोसेफ वत्कसला, राजेश लिखार, जितेंद्र पाठक आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है
Related Posts
ग्वालियर ब्रांच आफ CIRC का बैंक आडिट पर हुआ सेमीनार
- Admin
- March 29, 2024