ग्वालियर 28 जनवरी 2025। ग्वालियर के नवागत नगर निगम कमिश्नर संघप्रिय बुधवार को पदभार ग्रहण करेंगे उन्होंने इंडिया टुडे एमपी से बातचीत में बताया कि उनकी पथमिकता ग्वालियर में स्वच्छता रहेगी,क्योंकि स्वच्छता एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है और इस पर लगातार काम करने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि नगर निगम का राजस्व बढ़ाने की दिशा में भी प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास से ग्वालियर को अग्रणी दिशा में ले जाने का उनका प्रयास रहेगा, ग्वालियर भी इंदौर जैसी रैंकिंग प्राप्त करें इसके लिए जनप्रतिनिधि और शासकीय सेवकों के साथ मिलकर जवाबदारी और जिम्मेदारी के साथ काम किया जाएगा। ग्वालियर के नागरिकों को भी साथ लेकर चलने का प्रयास होगा ताकि वे भी नगर निगम की भूमिका में अपना सहयोग देकर ग्वालियर को एक साफ सुथरा और प्रदूषण मुक्त शहर बनाने की दिशा में सहयोग करें।
गौरतलब है कि IAS संघप्रिय अभी तक पन्ना जिले में सीईओ जिला पंचायत की भूमिका का दायित्व निभा रहे थे।