ग्वालियर25फरवरी2023। ग्वालियर में ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा बनवाये जा रहे नये इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का कार्य लगभग पूर्णता: की ओर है। यह आगामी अक्टूबर माह तक लगभग तैयार हो जायेगा व मैच भी आयोजित होने लगेंगे। इस स्टेडियम का सिविल कार्य भी लगभग कम्पलीट हो चुका है।
जीडीसीए के अध्यक्ष प्रशांत मेहता ने आज पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि शंकरपुर में बन रहे नये स्टेडियम में फ्लड लाइट, सीटें व फर्नीचर लगाने का काम तेज गति से चल रहा है, जो अक्टूबर २०२३ से पहले पूर्ण हो जायेगा। मेहता ने बताया कि नये स्टेडियम बनने के बाद ऐसी संभावना है कि ग्वालियर को फिर से वन डे इंटरनेशनल व टेस्ट मैच मिलने लगें। क्योंकि पुराने स्टेडियम में अभी वहां गैलरी में स्टेंड क्षतिग्रस्त होने से वहां निर्धारित क्षमता में दर्शक बिठाये नहीं जा सकते। मेहता ने बताया कि ग्वालियर में आखिरी वन डे इंटरनेशनल मुकाबला 2010 में आयोजित हुआ था, तब से यहां वन डे मैच आयोजित नहीं हुये हैं।
मेहता ने बताया कि ग्वालियर में अब नये स्टेडियम के बाद मैच भी मिलने की संभावना इसलिये बढ गई है कि यहां एयर कनेक्टिविटी , खिलाडियों के मापदंड से होटल व अन्य सुविधाएं भी परिपूर्ण हैं।