ग्वालियर दक्षिण के सेक्टर अधिकारी की अधूरे नंबर वाली गाड़ी दौड़ रही सड़कों पर

ग्वालियर11नवंबर2023। ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियुक्त सेक्टर अधिकारी का पोस्टर लगी गाडी अधूरे नंबर के साथ सड़कों पर दौड रही है। जो चर्चा का विषय बनी हुई है। गाडी पर मप्र शासन भी लिखा हुआ है।

दरअसल आज ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के पाटनकर बाजार चौराहे से ओल्ड हाईकोर्ट की तरफ जा रही महिंद्रा मराजो गाडी जिसकी नंबर प्लेट MP07BA…266 लिखा था लेकिन ये नंबर अधूरा है इसमें शुरू की एक डिजिट गायब है देखने पर ऐसा लग रहा है जैसे इसे खुरच कर मिटाया गया हो।

निर्वाचन कार्य में लगे वाहन में इस तरह की कमी गंभीर लापरवाही है प्रशासकीय कार्य में ही इस तरह की लापरवाही अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *