ग्वालियर11सितंबर2025। ग्राम रानीपुरा की कुल 6.616 हेक्टेयर शासकीय भूमि, जिसमें सर्वे नंबर 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30/1, 30/2, 30/3, 31, 32, 101, 101/1, 102, 104, 105, 108, 109, 110, 112, 113, 116, 117, 366, 405, 406, 407, 610, 611, 613 शामिल हैं, पुक्ता श्री गणेश जी बांके बिहारी औकाफ डिपार्टमेंट के प्रबंधक कलेक्टर ग्वालियर के अधीन दर्ज है।
पवन सिंह तोमर, निवासी न्यू इंद्रा नगर, हजीरा, ग्वालियर ने शिकायत की है कि हल्का पटवारी प्रीति चौरसिया ने उक्त भूमि पर कई लोगों को पृथक-पृथक हिस्सों का अतिक्रमण कराकर कब्जा दिलवाया, जिसमें वर्तमान में गुड्डू तोमर और हेमंत तोमर के मकान निर्माणाधीन हैं। पवन सिंह तोमर ने बताया कि यह कार्य पटवारी के कथित सहयोग से हो रहा है, जबकि भूमि का मौलिक दर्जा शासकीय और धार्मिक है।
पवन सिंह तोमर ने पहले भी दिनांक 19 जून 2024, 9 जून 2025, 1 जुलाई 2025 और 17 जून 2025 को कलेक्टर ग्वालियर को पटवारी प्रीति चौरसिया के संबंध में शिकायत भेजी थी, लेकिन अभी तक कोई निर्णायक कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण से शासकीय संपत्ति और धार्मिक आस्था को गंभीर नुकसान पहुंच रहा है।
इस मामले पर डिप्टी कमिश्नर ग्वालियर ने कलेक्टर को पत्र भेजकर शिकायत में उल्लिखित बिंदुओं के संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने और कार्रवाई की जानकारी कार्यालय और संबंधित पक्ष को देने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों ने यह भी कहा कि भूमि का मौलिक रिकॉर्ड और अतिक्रमण के विवरण का सत्यापन दल द्वारा भौतिक सत्यापन किया जाएगा।
पवन सिंह तोमर ने आशा जताई है कि प्रशासन की कार्रवाई से भूमि पर चल रहे अवैध निर्माण को रोका जाएगा और शासकीय रिकॉर्ड की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
वहीं सूत्रों के मुताबिक पटवारी प्रीति चौरसिया इसी हलके में करीब 8-10 वर्षों से पदस्थ बताई जा रही है जो पदस्थापना की असामान्य स्थिति को बताता है।