ग्वालियरःललियापुरा सहित जलभराव प्रभावित बस्तियों में प्रशासन की त्वरित मदद, SDM अतुल सिंह ने मोर्चा संभाला

ग्वालियर05 सितंबर2025।सिथोली के पास ललियापुरा और आसपास की बस्तियों में जलभराव की स्थिति बनते ही जिला प्रशासन ने त्वरित कदम उठाए। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने एसडीएम झांसी रोड श्री अतुल सिंह के नेतृत्व में संयुक्त टीम को तत्काल मौके पर रवाना किया। प्रशासन, एसडीआरएफ, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर लोगों को राहत देना शुरू किया।

राहत कार्यों की कमान

मौके पर राहत कार्यों की पूरी कमान एसडीएम अतुल सिंह ने संभाली। उन्होंने न सिर्फ हालात की लगातार निगरानी की बल्कि हर व्यवस्था को व्यक्तिगत रूप से सुनिश्चित किया।

  • उनके निर्देशन में प्रभावित परिवारों के लिए पेयजल, भोजन और अस्थायी शौचालय की व्यवस्था की गई।
  • स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके मार्गदर्शन में शिविर लगाकर तत्काल चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराईं।
  • एसडीआरएफ की मदद से बुजुर्गों और असहाय लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाया गया।
  • शेष परिवारों के लिए शिक्षण संस्थान में अस्थायी राहत शिविर बनाया गया, जिसकी सभी तैयारियाँ उनके पर्यवेक्षण में हुईं।

प्रशासनिक दक्षता की मिसाल

एसडीएम अतुल सिंह ने जिस तत्परता, संवेदनशीलता और प्रशासनिक दक्षता के साथ राहत कार्यों का संचालन किया, वह उनके कुशल नेतृत्व को दर्शाता है। एक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में उन्होंने न केवल टीम को प्रभावी ढंग से समन्वित किया बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि किसी भी प्रभावित परिवार को तत्काल सहायता मिले।

हालात पर नियंत्रण

उन्होंने बताया कि अलापुर बाँध के गेट खोल दिए जाने से पानी घटने लगा है और प्रशासनिक टीमें लगातार स्थल पर मौजूद रहकर लोगों की मदद कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *