ग्वालियर01अक्टूबर2025। मुरैना के वरिष्ठ पत्रकार श्याम मोहन डंडोतिया के दुःखद निधन पर ग्वालियर प्रेस क्लब ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
जानकारी के अनुसार, डंडोतिया जी को पांच दिन पूर्व सांप ने काट लिया था। उनका उपचार ग्वालियर के शासकीय अस्पताल में चल रहा था। उपचार के दौरान बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार मुरैना जिले के गांव देवरी में संपन्न हुआ।
शोक व्यक्त करने वालों में प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा, सुरेश डंडोतिया, विनय अग्रवाल, सुरेश शर्मा, ब्रज मोहन शर्मा, संजय त्रिपाठी, प्रवीण दुबे, जोगेंद्र सेन,जितेंद्र पाठक, हरीश चंद्रा, राज दुबे, विनोद शर्मा, सुनील पाठक, मनोज चौवे, राजेश जायसवाल, रवि उपाध्याय, जयदीप सिकरवार सहित अन्य पत्रकार साथी शामिल थे।
ग्वालियर प्रेस क्लब ने कहा कि डंडोतिया जी की पत्रकारिता और समाज सेवा को हमेशा याद किया जाएगा