ग्वालियर।09 अगस्त 2025। आगामी त्योहारों को देखते हुए जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आदतन अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए ग्वालियर पुलिस ने 07/08 अगस्त की दरमियानी रात शहर और देहात क्षेत्रों में व्यापक कॉम्बिंग गश्त की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण लालचंदानी के मार्गदर्शन में सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी और पुलिस बल ने संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त की। गश्त से पहले पुलिस बल को अलग-अलग स्थानों पर एकत्र कर ब्रीफ किया गया, जिसके बाद टीमें रवाना की गईं।
कार्रवाई में 112 स्थाई और 130 गिरफ्तारी वारंट तामील करते हुए कुल 242 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं 171 गुंडा और 173 हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को चेक किया गया। इस दौरान थाना ग्वालियर में अवैध शराब और थाना इंदरगंज में सट्टा का एक-एक प्रकरण दर्ज हुआ, जबकि अन्य मामलों में 23 लोगों पर कार्रवाई की गई।
कॉम्बिंग गश्त में पुलिस ने फरारी बदमाशों के ठिकानों, बैंक, एटीएम, होटल, लॉज, धर्मशालाओं और ढाबों की भी चेकिंग की। संदिग्ध वाहनों व मुंह ढके दोपहिया वाहन चालकों की विशेष निगरानी की गई। कई सक्रिय बदमाशों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उनके रिकॉर्ड अपडेट किए गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चेतावनी दी कि किसी भी अपराध में संलिप्त पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।