ग्वालियर पुलिस ने 24 घंटे में अपहृत बालक को सुरक्षित बरामद किया,आरोपी रिटायर फौजी हिरासत में

ग्वालियर15अक्टूबर2025। ग्वालियर में ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना महाराजपुरा पुलिस ने अपहृत नाबालिग बालक लव (8 वर्ष) को मात्र 24 घंटे में सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया।

घटना 14 अक्टूबर को डीडी नगर इलाके में हुई, जब बालक झुग्गी के बाहर खेल रहा था। कुछ समय बाद वह लापता हो गया, जिसके बाद उसके माता-पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने तुरंत छानबीन शुरू की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में बालक को लाल रंग की एक्टिवा पर बैठा हुआ देखा गया। वाहन नंबर की जानकारी प्राप्त करने के बाद पुलिस आरोपी के ठिकाने तक पहुँची।

टीम ने आरोपी देवपाल उर्फ दीपक जादौन को हिरासत में लिया और बालक को सुरक्षित बरामद किया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया और घटना में प्रयुक्त एक्टिवा पुलिस ने बरामद कर ली।

थाना प्रभारी महाराजपुरा धर्मेंद्र यादव ने बताया कि आरोपी रिटायर्ड फौजी है उसकी पत्नी और मां उसे छोड़कर जा चुकी है सनकी जैसा व्यवहार भी पुलिस को आरोपी का नजर आ रहा है नाबालिक को ले जाने के पीछे उसका क्या मंशा थी इस बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है।

परिजन बालक के सुरक्षित मिलने पर बेहद खुश हैं और उन्होंने पुलिस की सराहना की।

पुलिस ने कहा कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत ऐसी हर घटना में तेज़ और जिम्मेदार कार्रवाई की जाएगी, ताकि हर बालक सुरक्षित रहे।

कार्यवाही में थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव, उप निरीक्षक राजीव सोलंकी, सहायक उप निरीक्षक विनोद छारी, आरक्षक रुस्तम सिंह, देवेंद्र गुर्जर, आनंद यादव, ध्रुव गुर्जर, अनिल गुर्जर, शिवराज लोधी, भानु सिकरवार, विवेक, सुनील, सूरज सरोनिया शामिल थे। उनकी सतर्कता और टीमवर्क के कारण बालक को सुरक्षित पाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *