ग्वालियर पुलिस ने बरामद किए चोरी के 8 दोपहिया वाहन, दो शातिर आरोपी भी अरेस्ट

ग्वालियर। 29.01.2025 – पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर जिले में वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर वाहन चोरों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य) श्री अखिलेश रैनवाल द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चोरी गये वाहनों की बरामदगी कर चोरों को पकड़ने हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के निर्देश दिये गये।

 वरिष्ठ अधिकारियों केे निर्देशों के परिपालन में सीएसपी इंदरगंज श्री अशोक सिंह जादौन के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पडाव निरीक्षक आलोक सिंह परिहार के द्वारा थाना बल की टीम को थाना क्षेत्र में चोरी गये वाहनों की बरामदगी कर चोरों को पकड़ने हेतु लगाया गया। दिनांक 28.01.2025 को पडाव पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि चुन्नी का पुरा स्वर्ण रेखा नाला रोड पर एक वाहन चोर चोरी की एक्टिवा गाड़़ी बेचने की फिराक में खड़ा है। 
उक्त सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान चुन्नी का पुरा स्वर्ण रेखा नाला रोड पर जाकर देखा तो मुखबिर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति एक्टिवा गाडी लिये खड़ा दिखा। जिसनेे पुलिस टीम को अपनी ओर आता देखकर एक्टिवा गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसनेे स्वयं को गोसपुरा नंबर 01 हजीरा ग्वालियर का रहने वाला बताया। पकड़े गये व्यक्ति के पास से मिली एक्टिवा के दस्तावेज चाहे गये तो तो उसके द्वारा पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा उससे गहनता से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा उक्त एक्टिवा गाड़ी क्रमांक- एमपी-07-एसजी-9461 को अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर सांईबाबा मंदिर के पास गली से चोरी करना बताया। जिस पर से उक्त वाहन चोर को थाना पड़ाव के अप0क्र0- 21/25 धारा-303 (2) बीएनएस के प्रकरण में गिरफ्तार कर उसके पास से मिली चोरी की एक्टिवा को विधिवत जप्त किया गया।

पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये वाहन चोर से उसके दूसरे साथी के संबंध में पूछताछ कर उसके साथी को कुशवाह मौहल्ला शासकीय शौचालय के पास से पकड़ लिया गया। पकड़े गये दूसरे साथी ने स्वयं को कोटा वाला मौहल्ला किलागेट ग्वालियर का रहने वाला बताया। पकड़े गये दोनों वाहन चोरों से अन्य वाहन चोरियों के संबंध में पूछताछ की गई तो उनके द्वारा आपस में मिलकर अन्य जगहों से 07 मोटर सायकिल चोरी करना स्वीकार किया। 

पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये दोनों वाहन चोरों की निशादेही पर लक्ष्मणपुरा के पीछे रेल्वे बॉउंड्री के अंदर एवं रेल्वे कालोनी के पास से चोरी की एक एक्टिवा क्रमांक- एमपी-07-एस-392 जिसका अंक कटा हुआ, एक हीरो होंडा साइन क्र0-एमपी-07-एनडी-3597, एक स्प्लेंडर मोटर सायकिल क्र0-एमपी-06-जेडए-8717, एक सीडी डीलक्स क्र-सीजी-07-एआर-9028, एक सीडी डीलक्स क्र-एमपी-07-एमटी-6376, एक होंडा साइन मो.सा क्र-एमपी-07-एमडब्ल्यू-5827, एक स्प्लेंडर मो.सा क्र-एमपी-07-एमएम-3181 कुल 07 दो पहिया वाहन विधिवत जप्त किये गये। पकड़े गये दोनों वाहन चोरों से शहर में हुई अन्य वाहन चोरियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

बरामद वाहन:- चोरी के 08 दो पहिया वाहन कुल कीमती 02 लाख 45 हजार रूपये।

सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी पडाव निरी0 आलोक सिंह परिहार, उनि0 संतोष सिंह भदौरिया, सउनि0 मनीराम जाटव, प्र.आर0 प्रमोद शर्मा, रविन्द्र कंसाना, संजीव घनधौरिया, दर्शन सिंह, आर0 गोपाल, रवि यादव, प्रशांत यादव, अवधेश तोमर, शैलेन्द्र बन्ना की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *