ग्वालियर पुलिस ने चोरी की 10 स्प्लेण्डर मोटर साइकिल की बरामद, दो गिरफ्तार, हुलिया बदल देते थे गाड़ी का

ग्वालियर।06.01.2024 – पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल(भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर जिले में वाहन चोरों तथा नकबजनी के अपराधियों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध/यातायात) श्री ऋषिकेश मीना,भापुसे द्वारा थाना प्रभारी मुरार को थाना क्षेत्र से चोरी गये वाहनों की बरामदगी कर चोरों को पकड़ने हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के निर्देश दिये गये। दिनांक 05.01.2024 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना मुरार क्षेत्रान्तर्गत एमएच चौराहा पर दो शातिर वाहन चोर चोरी की मोटर साइकिल बेचने की फिराक में खड़े हैं। उक्त सूचना पर थाना मुरार पुलिस की एक टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु भेजा गया।

वरिष्ठ अधिकारियों केे निर्देशों के परिपालन में सीएसपी मुरार श्री राजीव जंगले के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मदन मोहन मालवीय के द्वारा पुलिस की एक टीम में मुखबिर के बताये स्थान एमएच चौराहा पर भेजा गया। एमएच चौराहा पर पुलिस टीम को दो संदिग्ध लड़के एक स्प्लेण्डर मोटर साइकिल लिये खड़े दिखे। पुलिस टीम को देखकर उनके द्वारा मोटर साइकिल स्टार्ट कर भागने का प्रयास लिया लेकिन पुलिस टीम द्वारा दोनों संदिग्धों को मोटर साइकिल सहित घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। नाम पता पूछने पर उनके द्वारा हुरावली ग्वालियर एवं ग्राम बनौली थाना उटीला का रहने वाला बताया।

मोटर साइकिल के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया गया, लेकिन हिकमतअमली से पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त मोटर साइकिल स्पलेण्डर प्रो को गणेश मंदिर के पास सब्जी मण्डी मुरार से चोरी करना बताया। पुलिस टीम द्वारा दोनों वाहन चोरों से गहनता से पूछताछ करने पर उनके द्वारा थाना मुरार क्षेत्र से 04 स्प्लेण्डर मोटर साइकिल तथा थाना इन्दरगंज क्षेत्र से 06 स्प्लेण्डर मोटर साइकिल चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये चोरों की निशादेही पर चोरी की 10 स्पलण्ेडर मोटर साइकिल को बरामद कर लिया गया।

पकड़े गये शातिर वाहन चोरों के द्वारा उक्त सभी मोटर साइकिलों को करीब 1 माह के अंदर चोरी किया गया है। उक्त चोरों ने अधिकतर थाना इंदरगंज क्षेत्रान्तर्गत न्याय ालय परिसर व आसपास एवं थाना मुरार क्षेत्र के मुरार बाजार से हीरो स्प्लेण्डर कंपनी की मोटर साईकिलों को चोरी किया है। पकड़े गये शातिर वाहन चोर में से एक के खिलाफ थाना मुरार में चोरी के 03 तथा जुआ का 01 प्रकरण पंजीबद्ध है। आरोपियों के अन्य आपराधिक रिकॉर्ड के संबंध में जानकारी ली जा रही है।

पकड़े गये आरोपियों में एक आरोपी पूर्व में थाना बहोड़ापुर क्षेत्र में सेवानिवृत उप निरीक्षक की हत्या में भी वाछिंत रहा है। पकड़े गये आरोपियों से जिले में हुई अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में पुलिस रिमाण्ड लेकर विस्तृत पूछताछ की जाएगी।
उक्त चोरी की गई 04 मोटर साइकिल थाना मुरार के अप0क्र0 02/24, अप0क्र0 05/24, अप0क्र0 995/23, अप0क्र0 955/23, धारा 379 भादवि का मशरूका होने से विधिवत जप्त किया गया तथा 06 मोटर साइकिल थाना इन्दरगंज के अप0क्र0 605/23, अप0क्र0 582/23, अप0क्र0 586/23, अप0क्र0 563/23, अप0क्र0 597/23, अप0क्र0 588/23, धारा 379 भादवि क मशरूका होने से थाना इन्दरगंज को सूचित किया गया।

तरीका वारदात:- उक्त वाहन चोर चोरी की गई मोटरसाईकिल को कोई शक ना करे इसलिये उसका रंग रूप बदल दिया करते थे और मोटरसाईकिलों की टंकी पर फोर्ड कंपनी का स्टीकर लगाकर नम्बर प्लेट को हटा देते थे, जिससे की मोटर साईकिल की कोई पहचान ना हो सके। आरोपीगण मोटर साईकिलों को चोरी करने के व रंग रूप बदल कर मोहनपुर के पास जंगल में छुपाकर धीरे-धीरे गांव में खेती किसानी का काम करने वाले व्यक्तियों एवं दीगर राज्यों से काम करने के लिये आये हुये मजदूरों को विक्रय करते थे या गिरवी रखते थे। यह लोग स्प्लेण्डर मोटर साइकिल का ताला सादा चाबी से खोलकर चोरी कर ले जाते थे।

बरामद मशरूका- थाना मुरार क्षेत्र की 04 तथा थाना इन्दरगंज क्षेत्र की 06 कुल 10 मोटर साइकिल कीमती लगभग 04 लाख 50 हजार रूपये।

सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मदन मोहन मालवीय, उनि ब्रहम्मानंद शर्मा, आर० नीरज यादव, आर० योगेंद्र सिकरवार, आर० योगेंद्र गुर्जर, आर० दिलीप पलिया, आरख राजू मोगिया, आर० जयहिंद जादौन, आर० राजेश परिहार, की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *