अवैध शराब के खिलाफ ग्वालियर पुलिस की कार्यवाही, 4200 लीटर शराब की नष्ट

ग्वालियर। 01.02.2024। प्रभारी पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री ऋषिकेश मीना,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध शराब व मादक पदार्थ के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही के दौरान दिनांक 31.01.2024 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना भितरवार क्षेत्रांतर्गत ग्राम गोहिंदा में कंजरों द्वारा डेरा डालकर अवैध कच्ची शराब का निर्माण किया जा रहा है। उक्त सूचना पर से अति. पुलिस अधीक्षक ग्वालियर-ग्रामीण श्री निरंजन शर्मा द्वारा थाना भितरवार पुलिस को सूचना की तस्दीक कर अवैध शराब बनाने वाले वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी भितरवार श्री जितेन्द्र नगाइच के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुये थाना प्रभारी भितरवार निरी0 धवल सिंह चौहान द्वारा पुलिस बल के साथ मुखबिर के बताये स्थान ग्राम गोहिंदा में कंजरों के डेरों पर दबिश दी गई। पुलिस टीम को दलबल के साथ आता देख अवैध कच्ची शराब बनाने वाले कंजर ने भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

पकड़े गये कंजर से नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को ग्राम गोहिंदा कंजर डेरा का रहने वाला बताया। पुलिस टीम को मौके पर 21 ड्रमों में 4200 लीटर गुड़ लहान भरा हुआ मिला जिसे पुलिस टीम द्वारा फैलाकर नष्ट किया गया। पुलिस टीम को 02 नीले ड्रमों में 190 लीटर देशी हाथ भट्टी की बनी हुई कच्ची देशी शराब भरी हुई पायी गई, जिसे पुलिस टीम द्वारा विधिवत जप्त कर उक्त कंजर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना भितरवार में अप0क्र0- 46/24 धारा 34(2) का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जप्त मशरुका – 02 ड्रमों भरी 190 लीटर हाथ भट्टी की अवैध कच्ची शराब कीमती 38 हजार रूपये।

सराहनीय भूमिका – अवैध शराब के विरुद्ध की गयी कार्यवाही में थाना प्रभारी भितरवार निरी0 धबल सिंह चौहान, सउनि0 नारायण सिंह, आर0 दिनेश यादव, जयवीर सिंह जाट, आर चालक विनीत टंडन की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *