ग्वालियर सांसद शेजवलकर की अनदेखी ! अखबारों में जारी सरकारी विज्ञापन से नाम ही गायब

अखबारों में जारी विज्ञापन

ग्वालियर24अप्रैल2023। ग्वालियर रेलवे स्टेशन का 535 करोड की लागत से पुर्नविकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यक्रम का शिलान्यास पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश के रीवा में एक कार्यक्रम से वर्चुअल शिलान्यास किया। पीएम मोदी के साथ कई केंद्रीय मंत्री और सांसद कार्यक्रम में मौजूद थे यहां अन्य योजनाओं और परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के लिए मध्यप्रदेश सरकार के जनसंपर्क विभाग ने लगभग सभी अखबारों में इसके लिए विज्ञापन जारी किया, लेकिन इस विज्ञापन में ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर को कहीं भी जगह नही दी गई। विज्ञापन में उनका कहीं भी नाम ही नहीं था, खास बात ये रही कि प्रदेश के जिन अन्य ससंदीय क्षेत्रों से संबंधित कार्यक्रम थे वहां के सांसदों के नाम जनसपंर्क विभाग के विज्ञापन में प्रकाशित किए गए थे जिनमें खजुराहो सांसद वीडी शर्मा, रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, सतना सांसद गणेश सिंह और सीधी सांसद श्रीमती रीति पाठक के नाम शामिल है।

लेकिन ग्वालियर रेलवे स्टेशन का कार्यक्रम होने और उसका वर्चुअल शिलान्यास पीएम मोदी द्वारा किए जाने के बाबजूद ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर का नाम इसमें से नदारद था।

हांलाकि ग्वालियर के एलएनआईपीई सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शेजवलकर जरूर पहुंचे, उनके साथ उर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष अभय चौधरी सहित रेलवे के कई अधिकारी भी शामिल हुए।

वहीं इस मामले में सांसद विवेक शेजवलकर से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन नही उठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *