ग्वालियरःविजयवाड़ा से दिल्ली जा रहा 280 किलो गांजे का ‘GREEN’ कंसाइनमेंट ग्वालियर में पकड़ा,₹78 लाख से अधिक का माल जब्त, आरोपी मंडला-मुरैना के

₹78 लाख से अधिक का माल जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार, ट्रक में ‘पौधों के बीच’ छिपा रखी थी ड्रग्स

ग्वालियर19अक्टूबर2025। ग्वालियर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए, विजयवाड़ा से नई दिल्ली जा रहे एक ट्रक से 280 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग ₹28 लाख आँकी गई है। पुलिस ने गांजे के साथ तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए गांजा, ट्रक, मोबाइल फोन और नगदी समेत कुल ₹78 लाख 32 हजार 820 रुपये का मशरूका (जब्त सामग्री) है।

विजयवाड़ा से शुरू हुई ड्रग्स की ‘ग्रीन’ सप्लाई

SSP धर्मवीर सिंह को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पुरासानी क्षेत्र में याराना ढाबा के पास बायपास पर एक ट्रक (MP06-HC-5619) में भारी मात्रा में अवैध गांजा छिपा हुआ है।

सूचना की गंभीरता को देखते हुए, अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्रीमती विदिता डागर (भापुसे) और अति. पुलिस अधीक्षक (पश्चिम/अपराध) श्रीमती सुमन गुर्जर ने क्राइम ब्रांच और थाना झांसीरोड पुलिस की एक संयुक्त टीम का गठन किया। डीएसपी अपराध नागेन्द्र सिंह सिकरवार एवं सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरीक्षक अमित शर्मा और थाना प्रभारी झांसीरोड निरीक्षक शक्ति सिंह यादव के नेतृत्व में टीम ने बायपास पर दबिश दी।

‘पौधों’ के बहाने छुपाया गया था गांजा

थाना प्रभारी झांसी रोड शक्ति सिंह यादव ने बताया कि मौके पर पुलिस टीम को मुखबिर के बताए अनुसार टाटा ट्रक (MP06-HC-5619) खड़ा मिला, जिसमें तीन संदिग्ध युवक बैठे थे। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान 1. अविनाश यादव (मंडला), 2. धर्मेन्द गोस्वामी उर्फ बन्टी (मुरैना) और 3. अजय गुर्जर उर्फ चिन्टू (मुरैना) के रूप में बताई। उन्होंने बताया कि वे विजयवाड़ा से नई दिल्ली के लिए पौधे लेकर जा रहे थे।

पुलिस टीम ने जब वाहन की तलाशी ली, तो ट्रक की खुली ट्राली में रखे हरे पौधों के बीच, सफेद प्लास्टिक की बोरियों और मटमैले रंग के टेप से कवर किए गए कुल 55 पैकेट मिले। पैकेटों को खोलने पर उनमें अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा मिला। तौल करने पर कुल वजन 280 किलोग्राम पाया गया।

ट्रक मालिक भी संदेह के घेरे में

गिरफ्तार तस्करों ने ट्रक मालिक का नाम सर्वेश गुर्जर (25), निवासी रिठौर का पुरा (मुरैना) बताया है, जो पकड़े गए आरोपी अजय गुर्जर का भाई है। पुलिस अब ट्रक मालिक की भूमिका की भी जांच कर रही है। थाना प्रभारी शक्ति सिंह का कहना है कि आरोपियों का रिमांड लेकर पता किया जाएगा, कि गांजे की इतनी बड़ी खेप कहां से लोड होकर कहां डिलावर होनी थी

तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना झांसीरोड में अप.क्र. 359/25, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उनसे इस अवैध कारोबार के विस्तृत नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

जब्त मशरूका का विवरणकीमत (लगभग)
280 किलोग्राम अवैध गांजा₹28 लाख
वाहन टाटा ट्रक (MP06-HC-5619)₹50 लाख
तीन स्मार्ट मोबाइल फोन₹30 हजार
नगदी₹2,820/-
कुल जब्त मशरूका₹78,32,820/-

सराहनीय भूमिका: इस सफल और बड़ी कार्रवाई में थाना प्रभारी झांसीरोड निरीक्षक शक्ति सिह यादव और थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमित शर्मा के कुशल नेतृत्व में कई पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही। इस टीम में क्राइम ब्रांच से उप निरीक्षक सुभम सिंह परिहार, प्र.आर. धर्मेन्द्र सिंह, आर. सोनू सिंह परिहार, आर. श्याम शर्मा, आर. नवीन पाराशर, आर. आकाश पाण्डेय, आर. मनोज भारद्धाज, आर. अरूण कुमार, और आर. राजकुमार जाट शामिल थे। वहीं, थाना झांसीरोड़ की टीम से उप निरीक्षक अशीष शर्मा, सउनि सुरेन्द्र राजौरिया, प्र.आर. शैलेष, प्र.आर. प्रमोद बाथम, प्र.आर. रामवरन लोधी, आर. इमाम, आर. रामवीर सगर, आर. नीरज यादव, आर. अंगद, आर. श्याम जाट, और आर. चालक नीरज यादव ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *