ग्वालियर 11 जनवरी 2024/ स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत देशभर की नगर निगम, नगर पालिकाओं की रैकिंग दिल्ली में जारी की गई। ग्वालियर नगर निगम को देश भर में स्वच्छता में 16 वां स्थान मिला है, जबकि प्रदेश में ग्वालियर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर की स्वच्छता रैकिंग में सुधार के लिये सभी स्वच्छता मित्रों सहित स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग देने वालों के प्रति धन्यवाद देते हुए शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि ग्वालियर को स्वच्छता में अव्वल लाने के लिये हम सभी को पूरी क्षमता के साथ कार्य करना होगा। स्वच्छता के कार्य में सभी का सहयोग जरूरी है।
नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने बताया है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में ग्वालियर नगर निगम का प्रदर्शन बेहतर रहा है। इस बार नगर निगम ग्वालियर को वाटर प्लस भी मिला है। साथ ही देशभर के नगर निगम एवं नगर पालिकाओं में ग्वालियर की रैकिंग भी सुधरी है। ग्वालियर को इस बार देशभर में 16 वां स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।