ग्वालियर को मिले 7 नए चार्टर्ड एकाउंटेंट्स,सीए फायनल और इंटरमीडिएट नवंबर 2023 एग्जाम का रिजल्ट हुआ घोषित

ग्वालियर09जनवरी2023।द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने नवंबर 2023 एग्जाम सीए फायनल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित कर दिया।

सीए फायनल में शहर से इस बार 96 उम्मीदवारों ने फायनल के दोनों ग्रुप के पेपर दिए जिसमें से केवल 2 उम्मीदवार ही पास हुए,और 4 उम्मीदवारों का केवल पहला ग्रुप और 6 उम्मीदवारों का केवल दूसरा ग्रुप निकला।वहीं 68 उम्मीदवारों ने केवल पहला ग्रुप दिया जिसमें से 5 उम्मीदवार और 66 उम्मीदवारों ने केवल दूसरा ग्रुप दिया जिसमें से 15 उम्मीदवार पास हुए।
इस प्रकार से फायनल में कुल 230 उम्मीदवारो में से 32 ही पास हुए।
फायनल में पहली सिटी टॉपर मुस्कान मित्तल रहीं जिन्होंने 414 अंक प्राप्त किया।और दूसरी सिटी टॉपर विनीता पंजाबी 411 अंको के साथ रही।

इनके अलावा ग्रुप 2 पास करके ये भी बने सीए:
सोमिल अग्रवाल
कनिका गोयल
ऊर्जा भागवानी
दीपिका ढींगरा
रोहन राज सिंह सोलंकी

इंटरमीडिएट के रिजल्ट की बार करें तो शहर से इस बार 129 उम्मीदवारों ने इंटरमीडिएट के दोनों ग्रुप दिए जिसमें से 12 ने दोनों ग्रुप पास किये जबकि 7 उम्मीदवारों का पहला और 1 उम्मीदवार का दूसरा ग्रुप निकला।
वहीं 142 उम्मीदवारों ने पहला ग्रुप दिया जिसमें से 27 और 77 उम्मीदवारों ने केवल दूसरा ग्रुप दिया जिसमें से 27 उम्मीदवार पास हुए।
इस बार इंटरमीडिएट में कुल 348 उम्मीदवार बैठे थे जिनमें से कुल 74 पास हुए।

इंटरमीडिएट में ये रहे सिटी टॉपर:-

शहर से नंदिनी गुप्ता ने 519 नंबर के साथ सिटी टॉपर रहीं।
दूसरे टॉपर आयुष अग्रवाल 507, तीसरे अथर्व खोले 449, चौथे समय सबनानी 445 और रोबिन अग्रवाल 441 अंको के साथ पाँचवे सिटी टॉपर रहे।

इंटरमीडिएट में ये भी हुए पास:-
कशिश नारवानी
अनुकृति जैन
आयुष रामत्री
अनुज मित्तल
केतन गोयल
सार्थक श्रीवास्तव
सुष्मिता शिवहरे
प्रतीक छावरा
कृष्णा वाधवानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *