भोपाल इंदौर के बाद अगला नंबर ग्वालियर GDA, SADA और मेला प्राधिकरण का

ग्वालियर21फरवरी2023।भोपाल और इँदौर प्राधिकरण में नियुक्ति के बाद अब अगला नंबर ग्वालियर का है जल्द ही ग्वालियर में ग्वालियर विकास प्राधिकरण, साडा और ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण में नियुक्ति संभावित है जानकारी के मुताबिक फरवरी में ही ग्वालियर में इन नियुक्तियों की घोषणा हो जाएगी। हांलाकि ग्वालियर की ये नियुक्तियां लंबे समय से पेंडिंग है लेकिन अब विधानसभा चुनाव में ही लगभग 8 माह का समय शेष है ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द से जल्द खाली पडे मंडल, आयोग और प्राधिकरणों में नियुक्ति हो जाएंगी।

ग्वालियर विकास प्राधिकरण में पूर्व मेला उपाध्यक्ष वेदप्रकाश शिवहरे, व्यापार मेला प्राधिकरण में चेंबर अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल और साडा में अशोक जादौन-वेदप्रकाश शर्मा का नाम अध्यक्षी के लिए सबसे ऊपर चर्चा में है।

गौरतलब है कि ग्वालियर अंचल में सिँधिया समर्थक नेताओं को पहले ही सरकार निगम मंडलों में पद दे चुकी है इसलिए अब इन महत्वपूर्ण पदों पर मूल भाजपाई नेताओं की ताजपोशी हो सकती है इसमें मेला प्राधिकरण की अध्यक्षी का पद अपवाद साबित हो सकता है सूत्रों के मुताबिक 25 से 28 फरवरी के बीच ये घोषणा हो सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *