ग्वालियर गौरवः भारतीय बॉक्सिंग को नई उड़ान, ग्वालियर के राजेश भारद्वाज को सौंपी वर्ल्ड कप आयोजन की कमान

ग्वालियर25सितंबर2025। ग्वालियर के लिये यह गौरवपूर्ण अवसर है जब यहां के निवासी व व्यवसायी रहे राजेश भारद्वाज का बाक्सिंग फेडरेशन आफ इंडिया आर्गनाइजेशन कमेटी में बाक्सिंग वर्ल्ड कप फाइनल का चेयरमेन नियुक्त किया गया है। भारतीय बॉक्सिंग के लिए एक और गौरवपूर्ण अवसर तब सामने आया जब राजेश भारद्वाज को बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के ऑर्गेनाइजेशन कमेटी (एलओसी) बॉक्सिंग वल्र्ड कप फाइनल का चेयरमेन नियुक्त किया गया है।

ग्रेटर नोएडा स्थित जेपी ग्रींस गोल्फ एंड स्पा रिजॉर्ट्स में आयोजित भव्य समारोह में इस घोषणा के साथ ही महिला बॉक्सरों को भी सम्मानित किया गया। जिन्होंने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। इस समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री और मशहूर अभिनेत्री स्मृति ईरानी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

समारोह में लिवरपूल में आयोजित वल्र्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करने वाली भारतीय महिला मुक्केबाजों को सम्मानित किया गया। इन खिलाड़ियों ने अपने दमदार खेल और संघर्षशीलता से भारत को गौरवान्वित किया और अंतरराष्ट्रीय मंच पर तिरंगे की शान बढ़ाई।

सम्मानित खिलाड़ियों में जैस्मिन और मीनाक्षी शामिल रहीं जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से स्वर्ण पदक जीतकर भारत का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया। दोनों ने रिंग में अदम्य साहस और अटूट आत्मविश्वास का परिचय देकर यह साबित किया कि भारतीय महिला मुक्केबाज किसी भी चुनौती का सामना कर सकती हैं। नूपुर ने रजत पदक हासिल कर देश को वैश्विक मंच पर चमकाया और अपने दमदार खेल से दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं पूजा रानी ने कांस्य पदक अपने नाम कर यह दर्शा दिया कि भारतीय महिला मुक्केबाजी में अनुभव और लगन का अद्वितीय संगम मौजूद है, जिसने भारत की उपलब्धियों को और भी गौरवपूर्ण बना दिया।

बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के ऑर्गेनाइजेशन कमेटी (एलओसी) बॉक्सिंग वर्ल्ड कप फाइनल के नवनियुक्त चेयरमेन राजेश भारद्वाज ने इस अवसर पर कहा कि यह जिम्मेदारी उन्हें श्री खाटू श्याम बाबा, सालासर बालाजी महाराज की कृपा और बड़े भाई महाराज प्रताप सिंह (श्री खाटू श्याम मंदिर) तथा गुरुजी स्वामी सत्यप्रकाशानंद सरस्वती के आशीर्वाद से प्राप्त हुई है।

उन्होंने भावुक शब्दों में कहा कि इस पद के माध्यम से उन्हें भारतीय बॉक्सिंग के विकास और विश्वस्तरीय आयोजन की तैयारी में योगदान देने का अवसर मिलेगा। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेजिडेंट और स्पाइसजेट के चेयरमेन अजय सिंह तथा फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी प्रमोद कुमार ने राजेश भारद्वाज को सर्टिफिकेट प्रदान कर यह जिम्मेदारी सौंपी। इस मौके पर उपस्थित गणमान्य लोगों और खेल प्रेमियों ने उनका उत्साहवर्धन किया।

राजेश भारद्वाज ने कहा कि वे अपनी कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण के साथ बॉक्सिंग वर्ल्ड कप फाइनल की तैयारियों में पूरी तरह से सक्रिय रहेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों के लिए बल्कि भारत की खेल संस्कृति और अंतरराष्ट्रीय छवि को मजबूत करने का भी माध्यम बनेगा।

बॉक्सिंग वर्ल्ड कप फाइनल आने वाले महीनों में आयोजित किया जाएगा और इसमें दुनिया भर के दिग्गज मुक्केबाज भाग लेंगे। भारत में इस स्तर के आयोजन से खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा का अनुभव मिलेगा और खेल ढांचे को भी नई दिशा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *