ग्वालियर27 नवंबर2024। ग्वालियर व्यापार मेला व्यपारी संघ ने मेले से जुडी विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर लघु एवं सूक्ष्म उधोग मंत्री म.प्र. चैतन्य कश्यप को पत्ल लिखा है ये पत्र संघ के पदाधिकारियों ने मेला सचिव को सौंपा। प चत्र के माध्यम से कहा गया है कि श्रीमंत माधवराव सिंधिया व्यापार मेला वर्ष 2024-25 का आयोजन 25 दिसम्बर 2024 से 25 फरवरी 2025 तक किया जा रहा है। मेले की सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालन करने के लिये संभागीय आयुक्त ने विभिन्न समितियों का गठन किया है।
उक्त समितियों के अध्यक्ष से लेकर सदस्य तक सिर्फ प्रशासनिक अधिकारी ही बनाए गए हैं जबकि परंपरा यह है कि इन मेला संचालन समितियों में मेला व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों को भी सदस्य रूप में शामिल किया जाता रहा है ताकि मेला प्रशासन व मेला व्यापारियों के बीच समन्वय बना रहे और मेला का आयोजन सुचारु रूप से हो सके। मेला व्यापारी संघ का विनम्र निवेदन है कि पूर्व की परंपराओं को निभाते हुए इस वर्ष भी मेला समितियों में मेला व्यापारियों के प्रतिनिधियों को सम्मिलित किया जाए।
ग्वालियर व्यापार मेला में लगने वाले ऑटोमोबाइल सेक्टर में राज्य शासन द्वारा वाहनों के क्रय विक्रय पर प्रतिवर्ष सेल्स टैक्स में पचास प्रतिशत की छूट दी जाती है जिसका आदेश मेला शुरु होने के काफी समय पहले जारी कर दिया जाता है ताकि सेल्स टैक्स छूट की सुविधा से कम्पनियों को अवगत कराते हुए वाहनों के ऑर्डर देकर डीलर्स अपने शोरूमों की तैयारी कर सकें। निवेदन है कि ग्वालियर मेला के ऑटोमोबाइल सेक्टर में सेल्स टैक्स में पचास प्रतिशत की छूट दिए जाने का आदेश तत्काल जारी किया जाए।
ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण ने इस वर्ष के आयोजन के लिए जो भी गाइडलाइन निर्धारित की है, उसके पालन के लिए मेला व्यापारी संघ प्रतिबद्ध है। हम सभी का आग्रह है कि वर्ष 24-25 के मेला आयोजन की तैयारियां तेज गति से की जाएं, मेला परिसर के विभिन्न सेक्टरों में साफ सफाई की जाए, टूट-फूट हालत वाली दुकानों व सड़कों का पुनर्निर्माण अथवा पेचवर्क किया जाए। रेसकोर्स रोड की ओर खुलने वाले सभी मेला गेट पूरी मेला अवधि में खोले जाएं ताकि व्यापारियों व सैलानियों, दोनों को ही सुविधा हो।
इस पत्र के माध्यम से व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल, संयोजक उमेश उप्पल, अनिल पुनियानी प्रवक्ता, कल्ली पंडित, अरुण कैन,महेन्द्र बैस, राजेंद्र भदौरिया, संतोष उपाध्याय, अनुज सिंह, सुनील शर्मा, कमल राठौर,रुपेश कैन, सुरेश हरियाणवी, हरिकांत समाधिया, ललित अग्रवाल, बब्बन सेगर, गोविंद गुप्ता, राकेश जैन, रामू ब्रिज ज्ञानी, खिलौने वाले कमल सिंह राम सॉफ्टी वाले राहुल चौहान अचल भदकारिया हेमंत टुन्डेलकर एवं समस्त मेला व्यापारीगण ने मंत्री से शीघ्र संज्ञान लेने की मांग की है।