ग्वालियर। ग्वालियर व्यापारी मेला अब 15 जनवरी से लगेगा। भोपाल में एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने ग्वालियर व्यापारी मेला संघ और कैट के पदाधिकारियों के सामने इसकी घोषणा की। ग्वालियर व्यापारी मेला संघ और कैट के पदाधिकारी इस संबंध में मंत्री सकलेचा से मुलाकात करने भोपाल पहुंचे थे। मेला लगाने को लेकर व्यापारी मेला संघ लगातार केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिँधिया और म.प्र. के केबिनेट मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर के संपर्क में था इसे लेकर मेला संघ ने एक हफ्ते पहले ही नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया को ज्ञापन भी सौंपा था। मेला संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि मेला करीब 2 माह तक लगेगा। मेला व्यापारी संघ के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया, मेला प्रवक्ता व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल पुनियानी, सचिव महेश मुदगल, उमेश उप्पल, , संजय दीक्षित, सुरेश हिरयानी, संजय दीक्षित, सुरेश हिरयानी, कल्ली पंडित, महेन्द्र सेंगर, बब्बन सेंगर, अनुज सिंह, रूपेश कैन, पंडित विजय कब्जू, राजेश दुबे, शाहिद खान, चंदन बैस आदि उपस्थित थे।
केट ने लिया क्रेडिट
उधर केट ने बयान जारी कर बताया कि कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) एवं ग्वालियर व्यापार मेला व्यवसाई संघ के प्रतिनिधिमंडल से चर्चा करते हुए एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि ग्वालियर व्यापार मेले का आयोजन 15जनवरी से शुरू होगा, इसके लिए वे शीघ्र ही ग्वालियर आयेंगे। वे अगले 2 दिन में आने की तिथि निर्धारित करेंगे और सभी लोग सामुहिक रूप से प्रयास करें कि मेला परिसर का उपयोग वर्षभर के लिए हो और इसमें लगातार मेले लगें।
नवदुर्गा से लेकर दीपावली तक भारतीय संस्कृति के आधार पर उत्सव मनाया जाये, जिसमें मध्यप्रदेश की सबसे बडी रामलीला का आयोजन हो, ग्रीष्मकालीन मेला लगे, इंडस्ट्री एक्सपो लगे, महिला उद्यमियों के लिए कार्यक्रम हों, जिससे हम स्वरोजगार के अवसर बढा सकें और भारतीय संस्कृति को आगे बढ सकें। प्रतिनिधिमंडल में कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने ग्वालियर व्यापार मेले के आयोजन को लेकर बात रखी और कहा कि यह ग्वालियर की शान है। अतः ग्वालियर मेले पर कैट ने पूर्व में आपसे निवेदन किया था और आपने आज का जो समय दिया था उस समय पर पूरी टीम आज आपके समक्ष है। मेला व्यापारियों की बात रखते हुए मेला व्यापार समिति के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया एवं महामंत्री मुहेश मुदगल ने मंत्री के समक्ष बताया कि 50 हजार परिवारों के रोजगार का ये सवाल है, इसलिए इसे पूरे व्यवस्थित तरीके से आपको आयोजित कराना चाहिए।
प्रतिनिधिमंडल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर, पूर्व सांसद एवं मुरैना के महापौर अशोक अर्गल ने भी ग्वालियर मेले के आयोजन को लेकर एमएसएमई मंत्री को आवश्यक सुझाव दिये। ग्वालियर व्यापार मेले के आयोजन की घोषणा पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मंत्री जी के प्रति प्रतिनिधि मंडल ने धन्यवाद ज्ञापित किया और उन्हें शीघ्र ग्वालियर प्रवास के लिए अनुरोध किया, जिस पर माननीय मंत्री जी ने अगले 2 दिन के अंदर ग्वालियर आने का कार्यक्रम बनाने की बात कही। इस अवसर पर कैट मध्यप्रदेश के संयुक्त अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, कैट उपाध्यक्ष सुनील जैन 501, अविचल जैन, आदि उपस्थित थे।
चेंबर और केट की खींचतान
ग्वालियर व्यापार मेला लगवाने के लिए ग्वालियर व्यापार मेला संघ तो प्रयास कर ही रहा था। वहीं इस आयोजन को लेकर म.प्र.चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज ग्वालियर(एमपीसीसीआई) और द कॉन्फीडेरेशन आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स(केट) भी जुड गया। दोनों संस्थाओं के पदाधिकारी मेला लगवाने का श्रेय लेने की खींचतान में थे एक दिन पहले ही एमपीसीसीआई ने मेला तिथि जल्द घोषित करने के लिए शासन को पत्र लिखा था इसी बीच केट के पदाधिकारी व्यापार मेला संघ के पदाधिकारियों के साथ भोपाल रवाना हो गए और एमएसएमई मंत्री से मेला लगवाने की विधिवित घोषणा भी करवा दी। ऐसे में माना जा सकता है कि केट ही मेला आयोजन का श्रेय लेगा। चेंबर इस बार पिछड गया लगता है।