ग्वालियर सायबर सेल ने CEIR पोर्टल से खोजे 1 करोड़ 60 लाख रूपये 675 मोबाइल, खोया मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिले

वर्ष 2024 में सायबर सेल ग्वालियर ने कुल 04 करोड़ 24 लाख 05 हजार कीमत के 2092 मोबाईल खोजकर मोबाइक धारकों को सुपुर्द किए।

ग्वालियर-15.01.2025। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह (भापुसे) को प्रतिदिन मोबाइल गुम होने संबंधी आवेदन सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हो रहे हैं। जिस पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध/यातायात) श्री कृष्ण लालचंदानी (भापुसे) को उक्त मोबाइलों को सायबर सेल ग्वालियर की टीम से ट्रेस कराकर उनकी शीघ्र बरामदगी कराने हेतु निर्देशित किया गया ।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशाें के परिपालन में एएसपी अपराध श्री आयुष गुप्ता (भापुसे) एवं डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में प्रभारी सायबर सेल ग्वालियर उनि० श्रीमती रजनी सिंह रघुवंशी द्वारा मोबाइल गुम होने संबंधी प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही करने हेतु सायबर सेल की टीम को लगाया गया। सायबर सेल टीम द्वारा उक्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से विभिन्न कम्पनियों के 675 मोबाइलों को ट्रेस कर बरामद किया गया। सायबर सेल की टीम ने माह अक्टूबर से दिसम्बर 2024 तक तीन मा हमें लगभग 01 करोड़ 60 लाख रूपये कीमत के 675 मोबाइल बरामद किये जो कि एप्पल, सेमसंग, वनप्लस, ओप्पो, वीवो, पोको, टेक्नो, रेडमी, रीयलमी, एमआई आदि कंपनियों के है।
उक्त मोबाइलों को ग्वालियर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों व सायबर सेल की टीम द्वारा मोबाइल मालिकों को सुपुर्द किया गया। उक्त सभी मोबाइलों को ग्वालियर, मुरैना, गुना, भिण्ड, शिवपुरी, दतिया, झॉसी, बिहार, केरल, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, उ0प्र0 एवं उत्तराखण्ड आदि स्थानों से ट्रेस किया जाकर बरामद किये गये थे। जिनके मोबाइल गुम हुये थे उनमें रिटायर्ड आर्मी ऑफीसर, डॉक्टर, एडवोकेट, शिक्षक, विद्यार्थी, घरों में काम करने वाली महिलाएं, दिहाड़ी मजदूर, शासकीय कर्मचारी, व्यापारी आदि मोबाइल धारक थे। मोबाइल वापस मिलने पर सभी मोबाइल धारकों के चेहरे पर पुनः मुस्कान लौट आई। सभी मोबाइल मालिकों द्वारा मोबाइलों के वापस मिलने पर पुलिस अधिकारियों एवं सायबर सेल की टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने सायबर सेल की टीम को उक्त सराहनीय कार्य हेतु पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।

सराहनीय भूमिकाः- उक्त मोबाइलों को खोजने में प्रभारी सायबर सेल उप निरीक्षक श्रीमती रजनी सिंह रघुवंशी, प्र०आर० संजय सिंह जादौन, आरक्षक जैनेन्द्र गुर्जर, आरक्षक कपिल पाठक, आरक्षक सोनू प्रजापति, आरक्षक शिवकुमार यादव, आरक्षक प्रदीप यादव, आरक्षक आशीष शर्मा, आरक्षक देवेश शर्मा, की सराहनीय भूमिका रही।

भारत सरकार दूरसंचार विभाग के पोर्टल CEIR- Sanchar Saathi की मदद से कोई भी व्यक्ति अपने चोरी अथवा गुम हुए मोबाइल को ब्लाक कर सकेगा औैर पोर्टल में मोबाइल गुम या चोरी होने की शिकायत दर्ज कराने के उपरान्त पुलिस द्वारा इस पोर्टल के माध्यम से मोबाइल को आसानी से खोजा जा सकेगा।

सीईआईआर पोर्टल एवं लोकल शिकायत के माध्यम से जिला ग्वालियर के अंतर्गत एक वर्ष मेंः-
🔴 कुल प्राप्त शिकायतें – 4756
🔴 ब्लॉक मोबाइल – 3738
🔴 ट्रेस हुये मोबाइल – 2793
🔴 रिकवर किये गये मोबाइल – 2092

इस प्रकार वर्ष 2024 (जनवरी से दिसम्बर) में कुल 04 करोड़ 24 लाख 05 हजार कीमत के 2092 मोबाईल खोज कर आवेदकों को वापस लौटाए गए।

सीईआईआरपोर्टल:- सीईआईआर (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर)पोर्टल के माध्यम से चोरी या गुम हुए मोबाइल की शिकायत ऑनलाईन कर सकते है। सीईआईआर की मदद से मोबाइल को ब्लॉक करने के बाद कोई उसका गलत उपयोग नही कर पाएगा और यदि कोई व्यक्ति मोबाइल का सिम कार्ड बदल कर दूसरी सिम लगाकर मोबाइल का उपयोग करेगा तो उसकी जानकारी पुलिस को मिल जाएगी तथा पुलिस मोबाइल को आसानी से खोज लेगी। जिसका मोबाइल गुम हो गया है या चोरी हो गया है तो इसकी रिपोर्ट नजदीकी थाने पर दर्ज कराएं और फिर सीईआईआरपोर्टल www.ceir.gov.in पर जाकर मोबाइल का आईएमईआई नंबर ब्लॉक करें जिससे गुम हुए या चोरी हुए मोबाइल का कोई नई सिम डालकर उपयोग करेगा तो पोर्टल के माध्यम से पुलिस को सूचना मिल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *