ग्वालियर05 सितंबर2025। सोचिए… आपके फोन पर कॉल आए और कोई कहे कि आपका नाम ह्यूमन ट्रैफिकिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के केस में आ गया है। ऊपर से वीडियो कॉल पर पुलिस यूनिफॉर्म पहना शख्स धमकाए कि अब आपको “डिजिटल अरेस्ट” किया जा रहा है। डर के माहौल में कोई भी घबरा जाए। इसी चाल में फंसाकर ग्वालियर की एक महिला डॉक्टर से साइबर ठगों ने 38 लाख रुपये उड़ा लिए।
क्राइम ब्रांच ग्वालियर ने इस हाई-प्रोफाइल फ्रॉड का पर्दाफाश करते हुए आरोपी हरीश चौधरी (23) को जयपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि ठगी की रकम में से 35 लाख रुपये उसके पंजाब नेशनल बैंक खाते में जमा हुए थे।
ऐसे फंसी महिला डॉक्टर
गुलमोहर सिटी निवासी डॉ. सुजाता बापट को अप्रैल 2024 में एक कॉल आया। कॉलर ने खुद को डीएचएल कंपनी का अधिकारी बताते हुए कहा कि लखनऊ से म्यांमार भेजा जा रहा उनका पार्सल पकड़ा गया है। उसमें पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड और ड्रग्स जैसी चीजें हैं। जब उन्होंने इंकार किया, तो कॉल को कथित पुलिस स्टेशन से जोड़ दिया गया।
इसके बाद टेलीग्राम वीडियो कॉल पर पुलिस की वर्दी पहने एक शख्स ने उन्हें डराया और कहा कि उनका नाम बड़े अपराधों में शामिल है। “डिजिटल अरेस्ट” का झांसा देकर महिला से 38 लाख रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करा लिए गए।
जयपुर से दबोचा गया आरोपी
क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा और साइबर क्राइम प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह कुशवाह के नेतृत्व में टीम ने तकनीकी निगरानी से आरोपी का लोकेशन जयपुर में ट्रेस किया। 4 सितंबर को आनंद विहार रोड पर संदिग्ध हालात में घूमते युवक को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम हरीश चौधरी पुत्र रामजस चौधरी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम तेजाजी का चौक माण्डी फागी जिला जयपुर हाल निवास आनंदविहार थाना सागानेर जिला जयपुर राजस्थान का बताया और अपराध स्वीकार किया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक आर.बी. शर्मा, उपनिरीक्षक रवि सिंह, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा, उपनिरीक्षक हरेंद्र राजपूत, उपनिरीक्षक मधु बंसल, आरक्षक गौरव भदौरिया, शिव शंकर शर्मा, अनुराग यादव, सुमित भदौरिया, अजय राठौर, भानुप्रताप सिंह कुशवाह, महिला आरक्षक साधना मिश्रा, मेघा श्रीवास्तव और सुनीता शामिल रहे।
पुलिस की बड़ी सफलता
आरोपी को ग्वालियर लाकर कोर्ट में पेश किया गया है। एसएसपी धर्मवीर सिंह ने इसे टीम की बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि साइबर अपराधों से निपटने के लिए लोगों को जागरूक रहना होगा।