
ग्वालियर15जनवरी2023।ग्वालियर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष, 3 बार पार्षद रह चुके आनंद शर्मा ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है शर्मा ने अपना इस्तीफा शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा को भेज दिया है। आनंद शर्मा करीब 45 सालों से कांग्रेस से जुड़े रहे। उन्होने इस्तीफे का मूल कारण राममंदिर के मसले पर कांग्रेस नेतृत्व द्वारा लिए निर्णय से आहत होना बताया है। हांलाकि इसके अलावा अन्य कई कारण भी उनके इस्तीफे के पीछे बताए जा रहे है।
आनंद शर्मा ने बताया कि उन्होने पार्टी के लिये अपने व्यक्तिगत अपमान भी सहे, जिला कांग्रेस द्वारा उन्हे परेशान भी किया गया लेकिन कभी भी वह कांग्रेस से विमुख नहीं हुये, वह काम करना चाहते हैं और पार्टी के नेता खाली बैठकर केवल तालियां बजाने का काम कर रहे हैं। अब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी राजीव गांधी व पीवी नरसिम्हाराव की रीति नीतियों से कांग्रेस भटक गई है। अब राम मंदिर पर भी चुप बैठना समझ में नहीं आता, जबकि राम मंदिर के लिये इंदिरा, राजीव व नरसिम्हाराव ने स्वयं प्रयास भी किये थे। कांग्रेसियों को यह सब बताने के लिये जनता के बीच जाना चाहिये था
आनंद शर्मा ने कहा राम मंदिर के मसले पर कांग्रेस द्वारा लिए गए स्टैंड पर कांग्रेसियों को जबाब देते नही बन रहा है। आब आनंद शर्मा जल्द ही बीजेपी में शामिल होंगें। चर्चा है कि उनकी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात भी हो चुकी है। और 22 जनवरी से पहले वो बीजेपी में शामिल हो जाएँगें। गौरतलब है कि आनंद शर्मा लगातार ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से टिकट भी मांग रहे थे लेकिन पार्टी ने उन्हे एक बार भी टिकट नही दिया। ये कारण भी उनके इस्तीफे से जुड़े कारणों में एक बताया जा रहा है।