ग्वालियर कांग्रेस ने जारी किया वचन पत्र, नई योजनाएं और विजन की कमी झलकी

वचन पत्र जारी करते कांग्रेस पदाधिकारी

ग्वालियर01जुलाई2022। कांग्रेस पार्टी ने आज अपना वचन पत्र आज जारी किया। इस वचन पत्र में जहां गार्बेज शुल्क को हटाने को कहा गया है। वहीं संपत्ति कर वसूली का सरलीकरण, संपत्ति कर स्लेब में बदलाव , बकाया जलकर बिलों को माफ करने और जल कर को कम करने पांच सौ वर्ग फुट के प्लाट पर भवन निर्माण शुल्क नहीं लेने , हाकर्स जोन को सर्व सुविधा युक्त बनाने , प्रति वर्ष एक हजार स्व रोजगार उपलब्ध कराने पचास पचास हजार रूपये देने, पार्को का सौंदर्यीकरण करने , डस्ट फ्री सडकों का निर्माण गौ शालाओं को आधुनिक बनाने ग्रीन ग्वालियर क्लीन ग्वालियर  बनाने, निगम में ठेका प्रथा बंद कर कर्मचारियों को नियमित करने सहित कई अन्य वादे किये गये हैं।
वचन पत्र जारी करने वालों में पूर्व मंत्री एवं मध्यप्रदेश के प्रभारी मुकेश नायक, मप्र के कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, जिलाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा, जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। वचन पत्र में चिडिया घर को आकर्षक बनाने , म्यूजियम को अति आधुनिक बनाने , रैन बसेरों की स्थिति सुधार के साथ ही अच्छे भोजन बेहतर रहने की व्यवस्था करने, अनुकंपा नियुक्ति समय सीमा में करने, भवन नामांन्तरण नियमों का सरलीकरण करने, फायर ब्रिगेड को आधुनिक बनाने, प्रति वर्ष ५०० गरीब कन्याओं का विवाह कराने के साथ ही शहर के समुचित एवं समग्र विकास के लिये व्यापारियों, प्रबुद्ध जनों , शिक्षा विदों आम नागरिकों के साथ बैठक कर निर्णय लेने की बात भी कही गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *