ग्वालियर, 06 अक्टूबर 2025। आगामी त्योहारों के मद्देनज़र जिले में कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने और आदतन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ग्वालियर पुलिस ने रविवार रात देर तक शहर और देहात क्षेत्रों में व्यापक कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया। इस कार्रवाई के दौरान 236 फरार स्थाई और गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 306 गुण्डा और हिस्ट्रीशीटरों को चेक किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में यह विशेष अभियान चलाया गया। गश्त में अति. पुलिस अधीक्षक (शहर-पूर्व/यातायात) श्रीमती विदिता डागर, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर-पश्चिम/अपराध) श्रीमती सुमन गुर्जर, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री जयराज कुबेर सहित सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी और पुलिस बल शामिल रहे।
गश्त शुरू होने से पहले प्रत्येक अनुभाग में पुलिस बल को एकत्र कर राजपत्रित अधिकारियों ने ब्रीफिंग दी और तत्पश्चात टीमें शहर एवं देहात के संवेदनशील इलाकों में रवाना की गईं।
एसएसपी धर्मवीर सिंह ने स्वयं शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कॉम्बिंग गश्त का निरीक्षण किया और अधिकारियों को अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त करते हुए फरार आरोपियों, वारंटियों, गुण्डों, हिस्ट्रीशीटरों व जिला बदर अपराधियों के ठिकानों पर चेकिंग की। साथ ही बैंक, एटीएम, होटल, लॉज, धर्मशाला और ढाबों में भी सघन जांच की गई।
पुलिस ने इस दौरान 89 स्थाई वारंट और 147 गिरफ्तारी वारंट तामील किए। थाना बहोड़ापुर और इंदरगंज में जुआ खेलने के एक-एक प्रकरण तथा थाना इंदरगंज में सट्टा खेलने का एक प्रकरण दर्ज किया गया। इसके अलावा 107/116 जाफौ के तहत 10 कार्यवाहियां और अन्य धाराओं में 4 कार्रवाईयां की गईं।
कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस ने कई सक्रिय बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की और गुण्डों व हिस्ट्रीशीटरों के रिकॉर्ड अपडेट किए। पुलिस अधिकारियों ने गली-मोहल्लों में घूमकर अपराधियों की धरपकड़ की और उन्हें चेतावनी दी कि किसी भी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जेल से हाल ही में रिहा हुए आरोपियों की भी विशेष चेकिंग की गई। पुलिस का यह अभियान अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से लगातार जारी रहेगा।