महामाया शक्तिपीठ पर महर्षि बालकृष्ण का गुरू पूजन किया

ग्वालियर03जुलाई2023।ग्वालियर। महामाया शक्तिपीठ गालवधाम चिटनिस की गोठ महाराज बाड़ा पर आज गुरूपूर्णिमा महोत्सव परंपरानुसार धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। इस मौके पर महामाया शक्तिपीठ के भक्तगणों व श्रद्धालुओं ने पीठाधीश्वर महर्षि बालकृष्ण महाराज ने पीठ पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को अभिमंत्रित रक्षित सूत्र बांधा व चंदन का तिलक लगाया। वहीं भक्तजनों ने अपने गुरू महर्षि बालकृष्ण महाराज को पुष्पहार व शाल श्रीफल देकर गुरूपूजन भी किया।
इस मौके पर महर्षि बालकृष्ण महाराज की ओर से आने वाले सभी श्रद्धालुओं को मां महामाया आदिशक्ति का प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर पं. मोहनलाल शास्त्री, नरेन्द्र सिंह राणा सहित अन्य भक्तगणों ने गुरू पूर्णिमा आयोजन की व्यवस्था सम्हाली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *