ग्वालियर2जून2023। महामाया शक्ति पीठ गालवधाम चिटनिस की गोठ महाराज बाडा पर गुरू पूर्णिमा महापर्व दिनांक 3 जुलाई को सायंकाल 5 बजे से मनाया जायेगा। गुरूपूर्णिमा महापर्व पर परंपरा अनुसार यज्ञ हवन उपरान्त समस्त श्रद्धालुओं को अभिमंत्रित रक्षा सूत्र कलावा बांधकर पवित्र चंदन का तिलक लगाकर पीठाधीश्वर महर्षि बालकृष्ण महाराज द्वारा समस्त श्रद्धालुओं को आशीर्वाद एवं मंगल कामनाओं उपरांत मां महामाया आद्यशक्ति का प्रसाद वितरण किया जायेगा।