
ग्वालियर19जून2023। ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में लगाए गए समर नाईट मेले का पहला संडे गुलजार रहा। समर नाईट मेले में बडी संख्या में सैलानी पहुंचे। सैलानियों ने झूलों और खानपान का जमकर लुत्फ उठाया। गर्मी के मौसम में शाम का मौसम सुहाना होने की वजह और संडे की छुट्टी के चलते मेला भरापूरा नजर आ रहा था
ग्वालियर मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया ने बताया कि समर नाईट मेले में भी सर्दियों में लगने वाले मेले की तरह व्यवस्थाएं की गई है। सैलानियों के खानपान, मनोरंजन की पूरी तैयारी मेला व्यापारियों ने कर ली है झूला सेक्टर भी पूरी तरह लग चुका है उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मेला अपने पूरे शबाब पर आएगा।
गौरतलब है कि ग्वालियर व्यापारी मेला संघ लगातार समर नाईट मेला लगवाने के लिए प्रयास कर रहा था शासन और प्रशासन के लगातार संपर्क में रहा, जिसके चलते लंबे अंतराल के बाद समर नाईट मेला इस बार आयोजित हो पा रहा है।