जमीन और बने हुए घर पर नहीं लगता GST- सीए रुपाली यादव

ग्वालियर23दिसंबर2023।

ग्वालियर ब्रांच द्वारा किया गया सेमिनार का आयोजन:

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ग्वालियर ब्रांच द्वारा सिटी सेंटर स्थित आई सी ए आई भवन पर सेमिनार का आयोजन किया गया।
ब्रांच के सचिव सीए पंकज शर्मा ने जानकारी दी कि सेमिनार में रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन सर्विसेज से संबंधित जी एस टी प्रावधानों के बारे में बताया गया।
सेमिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर सीए रुपाली यादव ने बताया कि अगर कोई बना हुआ फ्लैट और घर खरीदा जाता है जिसका कम्पलीशन सर्टिफिकेट ले लिया गया है तो उस पर जी एस टी नहीं लगता है ।साथ ही साथ जमीन की बिक्री को भी जी एस टी के दायरे से बाहर रखा गया है।
सेमिनार का संचालन ब्रांच के सचिव सीए पंकज शर्मा ने किया।
इस मौके पर ब्रांच के अध्यक्ष सीए सचिन गुप्ता,उपाध्यक्ष सीए अजीत बंसल,सचिव सीए पंकज शर्मा,कोषाध्यक्ष सीए राहुल मित्तल सहित सीए पवन जैन,सीए हेतम सिंह,सीए संदीप अग्रवाल आदि सीए मौजूद रहे।

वहीं वित्तीय एवं कर जागरूकता के लिए आई सी ए आई की ग्वालियर ब्रांच ने जागरूकता अभियान चलाया, जिसके तहत पदयात्रा निकाली गई। आई सी ए आई की ग्वालियर ब्रांच के सचिव सीए पंकज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव में अपनी सहभागिता करते हुए द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा व्यापक स्तर पर वित्तीय एवं कर जागरूकता ड्राइव चलाई जा रही है।
इसी क्रम में आई सी ए आई की ग्वालियर शाखा द्वारा सिटी सेंटर स्थित आई सी ए आई भवन पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।जिसमें आमजन को जागरूक करने हेतु पदयात्रा का आयोजन किया गया।
इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य रहा कि आमजन को टैक्स के प्रति जागरूक करना जिससे कि वो टैक्स देकर देश में अपनी सहभागिता निभाये।साथ ही साथ वित्तीय ज्ञान बढ़ाने पर भी जोर दिया गया।
कार्यक्रम में “वित्तीय ज्ञान-आई सी ए आई का अभियान” के नारे भी लगाए गए।

इस मौके पर ग्वालियर ब्रांच के अध्य्क्ष सीए सचिन गुप्ता,सचिव सीए पंकज शर्मा,कोषाध्यक्ष सीए राहुल मित्तल,सीए आशीष पारेख इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *