GRMC ग्वालियरःBMD टेस्ट शिविर में मिले हड्डियों के कमजोर मरीज, चिकित्सकों ने जीवनशैली बदलने की दी सलाह

ग्वालियर, 1 अक्टूबर 2025/ गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. डॉ. आर.के.एस. धाकड़ के निर्देशन में चल रहे स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पखवाड़े के तहत हड्डियों से जुड़ी बीमारियों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में सोमवार को अभियान के 15वें दिन जयारोग्य चिकित्सालय समूह के हजार बिस्तर अस्पताल में अस्थि रोग विभाग द्वारा बोन मिनरल डेंसिटी (BMD) टेस्ट शिविर लगाया गया।

शिविर का आयोजन डेजी. प्रोफेसर डॉ. सचिन जैन के मार्गदर्शन में किया गया। डॉ. जैन ने बताया कि बदलती जीवनशैली, असंतुलित आहार और शारीरिक गतिविधियों की कमी के कारण लोगों में हड्डियों से जुड़ी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि BMD टेस्ट ऑस्टियोपोरोसिस जैसी गंभीर समस्याओं का समय रहते पता लगाने में महत्वपूर्ण है।

शिविर में 50 से अधिक मरीजों की जांच की गई, जिनमें से कई की हड्डियों की घनत्व दर सामान्य से कम पाई गई। इन मरीजों को आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गईं और जीवनशैली में बदलाव के लिए विशेष परामर्श भी दिया गया। डॉ. जैन ने सलाह दी कि कैल्शियम और विटामिन-डी युक्त संतुलित आहार लें, नियमित व्यायाम करें और धूप में समय बिताएं।

इस अवसर पर उपस्थित चिकित्सकों ने कहा कि बोन हेल्थ पर ध्यान देना प्रत्येक आयु वर्ग के लिए आवश्यक है, और समय पर जांच व उपचार से हड्डियों की कमजोरी व फ्रैक्चर जैसी समस्याओं से बचाव किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *