GRMC ग्वालियरः विद्यार्थी बोले- सॉरी सर, भविष्य में ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी; डीन ने कहा- गलती नहीं होगी तो क्षमा करने तैयार हूं

ग्वालियर, 11 अक्टूबर 2025।गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के सरस्वती, रविशंकर और न्यू रविशंकर हॉस्टल में निवासरत छात्रों के बीच हुए विवाद के मामले में अधिष्ठाता प्रो. डॉ. आर.के.एस. धाकड़ ने शनिवार को छात्रों और उनके अभिभावकों के साथ बैठक की।

बैठक में प्रो. डॉ. धाकड़ ने कहा कि अधिष्ठाता होने के नाते वे हॉस्टल में रहने वाले सभी छात्रों के पहले गार्जियन हैं और उनकी जिम्मेदारी है कि किसी भी विद्यार्थी को कोई परेशानी न हो। उन्होंने छात्रों को निर्देश दिए कि किसी भी समस्या की शिकायत सीधे उनसे की जाए, लेकिन अनुशासनहीनता, झगड़ा या बिना अनुमति शिकायत दर्ज कराना स्वीकार्य नहीं है।

अधिष्ठाता ने स्पष्ट किया कि महाविद्यालय में अनुशासन सर्वोपरि है और 10 बजे के बाद किसी भी विद्यार्थी को हॉस्टल से बाहर जाने की अनुमति नहीं है। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे नियमित रूप से अपने बच्चों से संपर्क करें और उनकी गतिविधियों की जानकारी रखें।

बैठक में उपस्थित कुछ अभिभावकों ने बताया कि उनके बच्चों ने सीनियर छात्रों द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत की थी। इस पर प्रो. धाकड़ ने कहा कि किसी भी सीनियर को जूनियर को परेशान करने की अनुमति नहीं है, और यदि ऐसा होता है तो शिकायत सीधे उनसे की जाए। उन्होंने छात्रों को यह भी स्पष्ट किया कि महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी उनके परिवार के सदस्य हैं।

छात्रों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए अधिष्ठाता से माफी मांगी और वादा किया कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी। प्रो. डॉ. धाकड़ ने छात्रों की माफी स्वीकार करते हुए कहा कि यदि आगे कोई गलती नहीं होगी तो वे उन्हें क्षमा करने को तैयार हैं। जिन विद्यार्थियों के माता-पिता बैठक में उपस्थित नहीं हो पाए हैं, उन्हें पुन: स्मरण पत्र भेजकर बुलाया जाएगा।

बताया गया कि हाल ही में तीनों हॉस्टलों के कुछ छात्रों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद अधिष्ठाता ने संबंधित छात्रों को चिह्नित कर उनकी शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में अस्थायी रोक लगा दी थी। अब छात्रों के माफी मांगने और परिजनों के साथ चर्चा के बाद महाविद्यालय अधिष्ठाता ने उन्हें सुधार का अवसर देने का निर्णय लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *